प्यूजो इंसेप्शन कॉन्सेप्ट कार फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ 2023 CES में हुई शोकेस
क्या है खबर?
फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी प्यूजो (Peugeot) ने लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में इंसेप्शन कॉन्सेप्ट कार से पर्दा उठा दिया है।
यह कॉन्सेप्ट EV अपने फास्ट इंडक्शन चार्जिंग सिस्टम के साथ केवल पांच मिनट चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
इसमें हाइपरस्क्वेयर स्टीयर-बाय-वायर कंट्रोल सिस्टम के साथ ब्रांड की नई जनरेशन का आई-कॉकपिट भी दिया गया है।
आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है प्यूजो इंसेप्शन कॉन्सेप्ट कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो प्यूजो इंसेप्शन कॉन्सेप्ट कार को फ्यूचरिस्टिक लुक मिला है।
इसमें एक लंबा और तराशा हुआ बोनट, फुल-चौड़ाई वाले डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एक क्लोज्ड ग्रिल, LED हेडलाइट्स, एक ढलान वाली छत और आकर्षक एयर स्प्लिटर दिया गया है।
इसके किनारों पर इलेक्ट्रिक ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर पहियों के साथ कैमरे दिए गए हैं।
पीछे की तरफ इसमें वर्टिकल LED टेल लाइट्स दी गई हैं
पावरट्रेन
800 किलोमीटर तक की रेंज देगी यह कॉन्सेप्ट कार
जानकारी के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक वाहन ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप से लैस होगा है।
साथ ही इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जिसे 100kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ जोड़ा जा सकता है।
इस कार में 800V वाली बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सेटअप 680hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। यह EV एक बार चार्ज करने पर 800 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी ।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है प्यूजो इंसेप्शन का केबिन
फीचर्स की बात करें तो अंदर की तरफ प्यूजो इंसेप्शन इलेक्ट्रिक कार में बड़ा 4-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें प्रीमियम डैशबोर्ड, रिक्लाइनिंग-स्टाइल सीटें, नई जनरेशन का आई-कॉकपिट, हाइपरस्क्वेयर स्टीयर-बाय-वायर कंट्रोल सिस्टम और ग्लास पैनल दिया गया है।
इसके छत, खिड़कियों और विंडस्क्रीन में खास मेटल ऑक्साइड का प्रयोग किया गया है, जिसका उपयोग नासा द्वारा अंतरिक्ष यात्री के हेलमेट बनाने में किया जाता है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें लेवल 3 या 4 ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक भी मिलेगी।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
प्यूजो इंसेप्शन कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत एक करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है। इस साल ही इसका उत्पादन शुरू किया जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में BMW i-विजन DEE कॉन्सेप्ट कार से पर्दा उठा दिया है। यह एक रंग बदलने वाली कार है।
कंपनी ने 'लेस इज मोर' टैग लाइन के साथ इस EV को पेश किया है।
इस कार में खास 240 ई-इंक पैनल दिए गए हैं, जिसकी मदद से यह गाड़ी रंग बदलती है। जल्द ही इस गाड़ी के प्रोडक्शन वेरिएंट पर काम शुरू होगा।