BMW ने पेश की रंग बदलने वाली i-विजन DEE कॉन्सेप्ट कार, जानिए इसके फीचर्स
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में BMW i-विजन DEE कॉन्सेप्ट कार से पर्दा उठा दिया है। यह एक रंग बदलने वाली कार है। कंपनी ने 'लेस इज मोर' टैग लाइन के साथ इस EV को पेश किया है। इस कार में खास 240 ई-इंक पैनल दिए गए हैं, जिसकी मदद से यह गाड़ी रंग बदलती है। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
BMW i-विजन DEE कॉन्सेप्ट कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो BMW i-विजन DEE कॉन्सेप्ट कार को कंपनी के न्यू क्लास प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें लंबा और मस्कुलर बोनट, LED हेडलाइट्स और सामने की तरफ सिग्नेचर किडनी ग्रिल और एक रेक विंडस्क्रीन दिया गया है। इस सेडान कार में BMW के हॉफमिस्टर स्टीकर, डिजाइनर पहिये और बड़ी खिड़कियां दी गई हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड LED टेललाइट्स और DEE बैजिंग के साथ स्पोर्टी बंपर दिए गए हैं।
फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी यह गाड़ी
BMW जल्द ही इस इलेक्ट्रिक वाहन की तकनीकी विशेषताओं की जानकारी देगी। इसमें पावरफुल बैटरी पैक के साथ शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी एक बार चार्ज करने में 500 से 700 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। चार्जिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है, जिससे यह गाड़ी कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाएगी।
कार के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
फ्यूचरिस्टिक लुक वाली इस BMW कार में बड़ा केबिन दिया जा सकता है। इसे रीसाइकिल करने योग्य सामग्री का उपयोग करके बनाया गया है। इसमें प्रीमियम डैशबोर्ड और स्पोर्टी सीट्स की सुविधा दी गई है। इस सेडान कार में बड़ा विंडस्क्रीन-इंटीग्रेटेड हेड-अप डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट पैनल पर टच-सेंसिटिव सेंसर के साथ कंपनी का मिक्स्ड रियलिटी स्लाइडर और एक AR मोड दिया गया है, जो केबिन को पूरी तरह से डिजिटल वातावरण में बदल देता है।
क्या होगी BMW i-विजन DEE कॉन्सेप्ट कार की कीमत?
BMW i-विजन DEE कॉन्सेप्ट कार के कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके प्रोडक्शन वेरिएंट के लॉन्च के समय ही दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, कंपनी 2024 में इसके प्रोडक्शन वेरिएंट पर काम शुरू कर सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
BMW 7 जनवरी को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में "जॉयटाउन" इवेंट में BMW 7-सीरीज के 2023 वेरिएंट और i7 सेडान कार पेश करने के लिए तैयार है। दोनों सेडान गाड़ियां क्रमशः ICE और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएंगी। इस साल अप्रैल में कंपनी ने वैश्विक बाजारों में इन गाड़ियों को लॉन्च किया था। 7-सीरीज की कीमत लगभग 78 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि i7 सेडान कार की कीमत लगभग 99 लाख रुपये (सभी-कीमतें एक्स शोरूम) होगी।