Page Loader
निसान मैक्स-आउट कन्वर्टिबल कॉन्सेप्ट कार से उठा पर्दा, जानिए इसकी खासियत  
निसान मैक्स-आउट कन्वर्टिबल कॉन्सेप्ट कार हुई पेश (तस्वीर: निसान)

निसान मैक्स-आउट कन्वर्टिबल कॉन्सेप्ट कार से उठा पर्दा, जानिए इसकी खासियत  

लेखन अविनाश
Feb 03, 2023
05:31 pm

क्या है खबर?

जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर्स ने निसान फ्यूचर्स इवेंट में मैक्स-आउट कन्वर्टिबल कॉन्सेप्ट कार को पेश कर दिया है। इस गाड़ी को फ्यूचरिस्टिक लुक मिला है और कंपनी जल्द ही इसका उत्पादन भी शुरू करने वाली है। इस रेट्रो दिखने वाली गाड़ी को चिल-आउट, सर्फ-आउट और हैंग-आउट सहित चार ट्रिम में उतारा जाएगा। हालांकि, इसका मैक्स-आउट ट्रिम ही कन्वर्टिबल है। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है निसान मैक्स आउट का लुक?

डिजाइन की बात करें तो निसान मैक्स-आउट कन्वर्टिबल कॉन्सेप्ट कार को रोडस्टर सिल्हूट दिया गया है। इसमें बड़े स्क्वायर-आउट ग्रिल, हेडलाइट्स के स्थान पर गोल 3D पैटर्न, एक स्कल्पटेड हुड, एक रेक्ड विंडस्क्रीन और एक फ्रंट एयर स्प्लिटर मौजूद है। इस कॉन्सेप्ट कार में फ्लश-फिट दरवाजे और एरोडायनेमिक के साथ डिजाइनर व्हील कवर दिये गए हैं। कार के पिछले हिस्से में स्क्वायर-आउट कनेक्टेड LED टेललैंप्स दी गई हैं। देखने में यह बेहद ही आकर्षक लगती है।

पावरट्रेन

पावरफुल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी निसान मैक्स आउट

निसान मैक्स आउट कॉन्सेप्ट कार के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार को बड़े बैटरी पैक से जुड़ी एक या दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 82kWh की बैटरी और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 195kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है। साथ ही यह इलेक्ट्रिक कार फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस होगी।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस है निसान मैक्स-आउट

फीचर्स की बात करें तो अंदर की तरफ निसान मैक्स-आउट कन्वर्टिबल कॉन्सेप्ट में एक बड़ा और आरामदायक टू-सीटर केबिन मिलता है, जिसमें डोर पैनल पर कई लाइट बार, एक इल्युमिनेटेड योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील और एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ बकेट-स्टाइल सीट्स दी गई हैं। कार में एक सिंगल बड़ी स्क्रीन है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट पैनल दोनों उपलब्ध हैं। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

जानकारी

क्या होगी  निसान मैक्स-आउट की कीमत?

निसान मैक्स-आउट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी के लिए अभी इंतजार करना होगा। यह एक हाईपरफॉरमेंस गाड़ी होगी और इसे आम जनता के लिए नहीं बनाया जा रहा है। निसान जल्द ही इसका उत्पादन शुरू करने वाली है।

न्यूजबाइट्स प्लस 

क्या है निसान इंडिया की योजना?

पिछले साल अक्टूबर में नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में निसान मोटर्स ने तीन गाड़ियां पेश की थीं। कंपनी ने अपनी X-ट्रेल, जूक और Qashqai SUV को पेश किया था। जानकारी के अनुसार, कंपनी सबसे पहले देश में अपनी D-सेगमेंट की X-ट्रेल SUV को लॉन्च करेगी। वहीं जूक और Qashqai को इस साल के अंत तक उतारा जा सकता है। निसान इन तीनों मॉडलों को कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में निर्यात करेगी।