ये हैं भारत में मौजूद टॉप 10 इलेक्ट्रिक कारें, जानें इनकी कीमत और रेंज
भविष्य में इलेक्ट्रिक कारें निश्चित रूप से सफल साबित होंगी और पेट्रोल-डीजल कारों को पीछे छोड़ बाजार में कब्जा जमा लेंगी। जैसे-जैसे बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की संख्या बढ़ रही है वैसे ही इनके लिये बाजार में चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाएं भी विकसित हो रही हैं। भारत में टाटा से लेकर मर्सिडीज-बेंज जैसे कई ऑटोमोबाइल दिग्गज अपनी EVs लॉन्च कर चुके हैं। यहां लिस्ट में जानिये भारत में बिकने वाली 10 मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों से जुड़ी पूरी जानकारी।
टाटा टिगोर EV
टाटा टिगोर कम बजट में इलेक्ट्रिक कार पसंद करने वाले लोगों के लिये यह एक बेहतरीन कार है। इस इलेक्ट्रिक सेडान में 26 kWh का बैटरी पैक और 74.7 PS पावर की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। सिंगल चार्ज पर यह कार 306 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। टाटा टिगोर के बेस XE वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 12.49 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट XZ+DT की कीमत 13.64 लाख रुपये है।
टाटा नेक्सन EV
टाटा नेक्सन EV के दो वेरिएंट्स की बिक्री करती है। पहली, 2020 में लॉन्च हुई नेक्सन EV है, जिसकी एक्स शोरुम कीमत 14.79 लाख से 17.70 लाख रुपये है। यह सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर की रेंज देती है। दूसरी, इस साल अप्रैल में लॉन्च हुई नेक्सन EV मैक्स है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये से 19.24 लाख रुपये तक है। इसमें 40.4 kwh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज पर 437 किलेमीटर की रेंज देती है।
MG ZS EV
भारत में MG मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार ZS EV को खरीदारों द्वारा अच्छा-खासा पसंद किया गया। 2020 में लॉन्च हुई इस इलेक्ट्रिक SUV को इसी साल मार्च में अपडेट किया गया है। नई 2022 MG ZS EV में एक 50.3 kWh का बैटरी पैक है जिसके एक बार चार्ज होने पर यह कार 461 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख से 25.88 लाख रुपये है।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
हुंडई की ओर से भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार 2019 में लॉन्च की गई हुंडई कोना (Hyundai Kona) थी। इसमें 39.2 kWh बैटरी है, जो 136 bhp की पावर और 395Nm का टार्क पैदा करने की क्षमता रखती है। यह करीब 452 किलोमीटर की ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा प्रमाणित रेंज देती है। सामान्य AC पावर सॉकेट से चार्ज करने में इसे 6 से 7 घंटे लगते हैं। इसकी कीमत 23.84 लाख से 24.02 लाख रुपये (एक्सशोरूम) है।
मिनी कूपर SE
ब्रिटिश कार निर्माता मिनी कूपर ने इसी वर्ष फरवरी में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'मिनी कूपर SE' को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस हैचबैक कार में 32.6 kWh का बैटरी पैक दिया और 184 PS पावर की इलेक्ट्रिक मोटर दी है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 7.3 सेकेंड में पकड़ने की क्षमता रखती है। इस कार की क्षमता सिंगल चार्ज में 270 किलोमीटर की है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 48.70 लाख रुपये है।
किआ EV6
हाल ही में किआ ने भी भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में EV6 को लॉन्च किया है। कंपनी इसके दो वेरिएंट्स भारत में लेकर आई है। पहला वेरिएंट, रियर व्हील ड्राइव (RWD) है, जिसकी सिंगल चार्ज में 528 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता है और दूसरे ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट में 425 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता है। EV6 के RWD की कीमत 59.95 लाख और AWD की 64.95 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है।
BMW i4
BMW ने भारतीय बाजार में 26 मई को अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान कार BMW i4 लॉन्च किया था। भारत में यह कार दो वेरिएंट M40 ई-ड्राइव और M50 एक्स-ड्राइव में लॉन्च की गई है। M40 वेरिएंट में 83.9kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो 335bhp की पावर और 430Nm टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय बाजार में BMW i4 इलेक्ट्रिक कार को 69.90 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
मर्सिडीज-बेंज EQC
मर्सिडीज-बेंज EQC मर्सिडीज की भारत में पहली लग्ज़री इलेक्ट्रिक SUV है जिसे 2020 में बाजार में उतारा गया था। इसमें 85 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक है जो 408 bhp की पावर और 765 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह सामान्य वॉल-बॉक्स चार्जर से चार्ज होने में लगभग 10 घंटे का समय लेती है और सिंगल चार्ज पर 414 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 99.30 लाख रुपये है।
ऑडी ई-ट्रोन और ई-ट्रोन स्पोर्टबैक
ऑडी ई-ट्रॉन भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है - ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक ऑडी ई-ट्रॉन 50 में दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक 71.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक उपलब्ध है जो फुल चार्ज होने पर 379 किलोमीटर तक ही रेंज देता है। ई-ट्रॉन 55 और स्पोर्टबैक दोनों वेरिएंट में 95 kWh की बैटरी है, जो इसे 484 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इनकी एक्स शोरूम कीमत 1.01 करोड़ से 1.19 करोड़ रुपये है।
जगुआर आई-पेस
लग्जरी ऑटो कंपनी जगुआर ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV I-पेस को भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स S, SE और HSE में उतारा गया है। इसमें दी गई 90 kWh की दमदार बैटरी कार को 389bhp की पावर और 696Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। सिंगल चार्ज में यह 470 किलोमीट की दूरी तय कर सकती है। कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की कीमत 1.06 कोरड़ रुपये और टॉप मॉडल की 1.12 करोड़ रुपये है।