भारत में लॉन्च हुई किआ EV6, लगभग 60 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
अन्य कार निर्माताओं की तरह किआ इंडिया भी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में कदम रखते हुए अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर EV6 को आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी 26 मई से ही इस कार के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर चुकी है। यह कार हुंडई के E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे ब्रांड के आयोनिक 5 में भी इस्तेमाल किया जाएगा। भारत में इसे पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में लाया गया है।
कैसा है कार का लुक?
किआ EV6 के दो वेरिएंट 'GT लाइन' और 'GT लाइन AWD' भारत में उपलब्ध होंगे। इसमें मस्कुलर बोनट के साथ 'डिजिटल टाइगर फेस', स्लीक ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलाइट्स, चौड़ा एयर डैम और रेक्ड विंडशील्ड है। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 19-इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। यह कार पांच रंगों- मूनस्केप, स्नो व्हाइट पर्ल, रनवे रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और याच ब्लू के विकल्प के साथ उपलब्ध कराई गई है।
केबिन में हैं ये फीचर्स
किआ ने इस इलेक्ट्रिक कार को कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस किया है। इसके केबिन में आपको 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14 स्पीकर्स वाला मेरिडियन प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइट, पिछली सीट के नीचे तीन-पिन सॉकेट और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स दिये गये हैं। EV6 में आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं के साथ ADAS सिस्टम और स्मार्ट पावर टेलगेट भी दिया गया है।
18 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी किआ EV6
इसके RWD (GT लाइन) वेरिएंट में 77.4kWh की बैटरी होगी जो 229bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगी। यह सिंगल चार्ज पर 528 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। दूसरी ओर, AWD वेरिएंट में भी 77.4kWh ही बैटरी होगी जो इसे 425 किलोमीटर की रेंज देगी। इस कार की क्षमता 5.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की हैा इसकी अधिकतम स्पीड 192 किलोमीटर प्रति घंटा है।
सुरक्षा के लिहाज से दिये गए हैं ये फीचर्स
EV6 के दोनों वेरिएंट में 8 एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), मल्टी कोलिजन ब्रेक असिस्ट (MCBA), एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिये गए हैं।
59.95 लाख रुपये रखी गई है शुरुआती कीमत
भारतीय बाजार में EV6 के GT लाइन' की कीमत 59.95 लाख और AWD की 64.95 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है CBU रूट से आयात होने के कारण इसकी कीमत अन्य EVs की अपेक्षा अधिक है। किआ EV6 को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। गौरतलब है कि कंपनी भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार की महज 100 यूनिट्स ही बेचेगी। यह वोल्वो XC40 और आगामी हुंडई आयोनिक 5 को टक्कर देगी।
लॉन्च इवेंट हाइलाइट
किआ भारत के CEO ताए-जिन पार्क (Tae-Jin Park) ने कहा की किआ भारत में EVs का निर्माण करने के लिये पूरी तरह से समर्थ है, कंपनी 2025 में भारत के लिए कई विशेष EVs लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि उसे इस कार के लिये 355 बुकिंग्स मिली हैं, जो उनके 2022 के प्लान से कहीं ज्यादा है। EV6 को कंपनी के तीन ग्लोबल स्टूडियो (कोरिया, जर्मनी और अमेरिका) द्वारा डिजाइन किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
किआ ने फरवरी में अपनी कैरेंस MPV को भारत में लॉन्च किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और इस गाड़ी की मांग भी बहुत है। जानकारी के अनुसार, कंपनी अब इसका CNG वेरिएंट ला रही है। जिसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया।