LOADING...
रॉयल एनफील्ड पहली बार भारत के बाहर बनाएगी अपनी बाइक, अर्जेंटीना में लगेगा प्लांट

रॉयल एनफील्ड पहली बार भारत के बाहर बनाएगी अपनी बाइक, अर्जेंटीना में लगेगा प्लांट

Sep 10, 2020
09:27 am

क्या है खबर?

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड भारत के बाहर पहली बार अपना कदम रखने जा रही है। कंपनी ने बुधवार को घोषणा कर बताया कि वह ग्रुपो सिम्पा के साथ साझेदारी कर अर्जेंटीना में मोटरसाइकिलों का लोकल असेंबली प्लांट स्थापित करने जा रही है। शुरुआत में अर्जेंटीना के इस प्लांट में रॉयल एनफील्ड के तीन मॉडल- हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650- को असेंबल किया जाएगा। आइए जानें पूरी खबर।

शुरुआत

अर्जेंटीना में पहले से बिक रही हैं रॉयल एनफील्ड की बाइक्स

रॉयल एनफील्ड ने मार्च, 2018 में अर्जेंटीना के बाजार में प्रवेश किया था। तब कंपनी ने ग्रुपो सिम्पा के साथ साझेदारी की थी। ग्रुपो सिम्पा अब अर्जेंटीना में रॉयल एनफील्ड की लोकल डिस्ट्रीब्यूटर है। अर्जेंटीना में रॉयल एनफील्ड का पहला स्टोर ब्यूनस आयर्स के विसेंट लोपेज में खुला था। इसके बाद धीरे-धीरे रॉयल एनफील्ड ने विस्तार कर अर्जेंटीना में कई स्टोर खोले। कुल मिलाकर कंपनी के लैटिन अमेरिकी देशों में 31 एक्सक्लूसिव स्टोर और 40 अन्य रिटेल टच प्वाइंट्स हैं।

जानकारी

पहली बार भारत के बाहर असेंबल होंगी बाइक्स

रॉयल एनफील्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि इसकी बाइक्स को भारत के चेन्नई में बनी इसकी फर्म से बाहर असेंबल और प्रोड्यूस किया जाएगा। बता दें कि भारत 900 से अधिक डीलरशिप के साथ कंपनी के लिए सबसे बड़ा बाजार है।

Advertisement

बयान

बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बनाई गई योजना- CEO

घोषणा के बारे में बात करते हुए रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्री विनोद के दसारी ने कहा कि बढ़ती मांग को पूरा करने और प्रॉफिट के लिए एक स्ट्रेटजी के तौर पर वे एशिया प्रशांत क्षेत्र में और दक्षिण अमेरिका के विशिष्ट बाजारों में लोकल असेंबली यूनिट्स की स्थापना करने की योजनाएं बना रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अर्जेंटीना में पहले CKD असेंबली प्लांट की घोषणा कर बहुत खुश हैं।

Advertisement

बयान

अर्जेंटीना में ग्राहकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया

दसारी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में कंपनी ने अपनी अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी बढ़ाई है और अब उनका रिटेल कारोबार लगभग 60 देशों में है। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना के साथ-साथ अन्य दक्षिण अमेरिकी देश कंपनी के लिए महत्वपूर्ण बाजार हैं। अर्जेंटीना से कंपनी को ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। साथ ही उन्होंने बताया कि लैटिन अमेरिकी देशों में कंपनी के लिए ब्राजील, अर्जेंटीना और कोलंबिया महत्वपूर्ण बाजार हैं।

Advertisement