ट्रायम्फ ने लॉन्च की 2500cc इंजन वाली नई बाइक, 18 लाख से ज्यादा है कीमत
बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने गुरुवार को अपनी दमदार बाइक रॉकेट 3 GT पावर क्रूजर को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज की दूसरी बाइक रॉकेट R 3 पहले से ही भारत में बिक रही है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और अब कपंनी अपने ग्राहकों के लिए एक और शानदार बाइक लेकर आई है। बता दें कि रॉकेट 3 GT पावर क्रूजर भारत में बिकने वाली कंपनी की सबसे मंहगी बाइक है। आइए, इसके फीचर्स जानें।
इतनी है कीमत
ट्रायम्फ की रॉकेट 3 GT पावर क्रूजर बाइक को भारत में 18.40 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह साधारण रॉकेट बाइक से 40,000 रुपये महंगी है। उसकी कीमत 18 लाख रुपये है। नई रॉकेट 3 GT भारत में बिकने वाली रॉकेट 3 बाइक का नया वर्जन है। इसकी और रॉकेट 3 की डिजाइन एक समान ही है। यह दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध सिल्वर आइस और स्टॉर्म ग्रे और फैंटम ब्लैक में मिलेगी।
आरामदायक और टूरिंग फ्रेंडली बाइक
अगर इसकी तुलना स्टैंडर्ड मॉडल से की जाए तो इसमें कई अलग विशेषताएं हैं। ये विशेषताएं इसे अधिक आरामदायक और टूरिंग फ्रेंडली बाइक बनाती हैं। इसमें राइडर के सपोर्ट के लिए टूरिंग स्टाइलिस्ट एडजस्टेबल हैंडलबार भी दिया गया है, जिसे अपनी सुविधा अनुसार लोग आगे-पीछे कर सकते हैं। इसके साथ-साथ इसमें लंबा विंडस्क्रीन, एडजस्टेबल फॉरवर्ड सेट फुटरेस्ट, हीटेड ग्रिप्स और बैकरेस्ट आदि दिया गया, जो इस बाइक को खास बनाते हैं।
बाइक में लगा है 2,500cc का इंजन
इंजन की बात करें तो इसके इंजन का वजन रॉकेट R 3 से तीन किलोग्राम ज्यादा है। नए रॉकेट 3 GT में 2,500cc का इनलाइन थ्री सिलेंडर लिक्विड कूल्ड पावरट्रेन दिया गया है। इसका इंजन 167bhp की पावर और 221Nm का टॉर्क देता है।
दिए गए कई फीचर्स
इस बाइक में 50 से अधिक नई एक्सेसरीज दी गई हैं, जो लोगों को सफर के दौरान काफी आराम देती हैं। इस नई किट को 'हाईवे' कहा जाता है। रॉकेट 3 GT के कुछ प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स में गोप्रो कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, फोर राइड मोड, कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ ब्लूटूथ इनेबल फुल कलर TFT डैश शामिल है। बता दें कि इसकी सीट की ऊंचाई को रॉकेट R 3 से 24 मिलीमीटर कम रखा गया है।
अपने आप में है एक लीजेंड- बिजनेस हेड
इस बाइक को लॉन्च करते समय ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया के बिजनेस हेड शोएब फारूक ने कहा कि रॉकेट 3 GT अपने आप में ही एक लीजेंड है। यह रॉकेट रेंज को पूरा करता है, जिसमें रोडस्टर और टूरिंग वेरिएंट हैं।