परफॉर्मेंस सुधारने के लिए घर पर कर सकते हैं बाइक की सर्विस, बचेगा पैसा और समय
बाइक को अच्छी कंडीशन में रखने के लिए लोगों को उसका ध्यान रखना पड़ता है। समय-समय पर उसकी सर्विस करानी होती है। इसमें उनका काफी पैसा भी खर्च होता है। साथ ही कई लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वे अपनी बाइक को सर्विस सेंटर पर ले जा पाएं। ऐसे लोगों को घर पर ही अपनी बाइक की सर्विस कर लेनी चाहिए ताकि वह अच्छा परफॉर्म करे। इसमें अधिक समय भी नहीं लगता है।
ऑयल और फिल्टर बदलें
इंजन में कोई कमी न आए, इसलिए लोगों को समय-समय पर इंजन ऑयल को बदलना चाहिए। बाइक को पांच मिनट के लिए स्टार्ट करें और फिर बंद कर दें। इससे ऑयल गर्म होकर पतला हो जाएगा। फिर इंजन के नीचे लगे कैप को हटाकर आराम से पुराना ऑयल निकाल लें और नया ऑयल भर दें। इसके बाद ऑयल फिल्टर को भी बदल लें। इससे ऑयल में मिट्टी और धूल नहीं जाएगी और वह ठीक बना रहेगा।
एयर फिल्टर को भी बदलें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक अच्छा परफॉर्म करे तो घर पर सर्विस करते समय उसके एयर फिल्टर की जांच जरूर कर लें। बाइक में आमतौर पर पेपर या फोम का ऑयल फिल्टर होता है। अगर पेपर के एयर फिल्टर पर धूल जम गई हो तो उसे झाड़ लें। वहीं फोम के फिल्टर को धो सकते हैं। उसके सूखने के बाद उसे वापस लगा लें। यदि वह ज्यादा खराब हो गया है तो उसे बदल लें।
स्पार्क प्लग और चेन की जांच करें
सर्विस करते समय स्पार्क प्लग और ड्राइव चेन की जांच करना न भूलें। कुछ समय के बाद स्पार्क प्लग के इलेक्ट्रोड्स घिसने लगते हैं, जिस कारण इंजन को पूरी पावर नहीं मिलती है। अगर आपको लगता है कि वह ज्यादा घिस गया है तो इसे बदल लें। इसके बाद चेन की जांच करें। यदि वह ढीली हो गई है तो एडजस्टर की मदद से उसे कस लें। साथ ही उसे साफ भी कर लें।
ऑयलिंग जरूर करें
बाइक को समय-समय पर ऑयलिंग की बहुत जरूरत होती है। उसके कुछ पार्ट्स तो ऐसे होते हैं, जो बिना ऑयलिंग के जाम हो जाते हैं और अच्छी तरह काम नहीं करते हैं। इस कारण आपको सर्विस के दौरान केबल्स, स्टैंड और लीवर आदि में ऑयलिंग करनी चाहिए। ऑयलिंग न करने से कई बार तार टूटने का खतरा रहता है। इसके साथ ही हैंडलबार, लीवर के सिरे, ब्रेक पैडल, गियर चैंज लीवर और स्टैंड पर भी ऑयल लगाना न भूलें।
इन बातों का भी रखें खास ध्यान
ऊपर बताई गईं बातों के अलावा आपको बाइक के टायर्स की हवा जांचनी चाहिए। हवा कम होने पर उसमें हवा भर लें। इसके साथ ही क्लच को एडजेस्ट कर लें ताकि उसका उपयोग करते समय आपको दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बता दें कि आजकल ज्यादातर प्रीमियम बाइक्स में कूलेंट का उपयोग होता है। इसलिए उसकी भी जांच करे लें। इस तरह घर पर ही चुटकियों में बाइक की सर्विस की जा सकती है।