हुंडई और फॉक्सवैगन ने बढ़ाई लोकप्रिय मॉडल्स की कीमत, जानें नए दाम
बढ़ती लागत और कम उत्पादन के कारण भारत में सभी वाहन निर्माताओं ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ा दी हैं। पिछले कुछ महीनों में कार की कीमतों में कई बार बढ़ोत्तरी हई है। अब हुंडई (Hyundai) की कारें 21,000 रुपये तक महंगी और फॉक्सवैगन (Volkswagen) की कारें 4 प्रतिशत तक महंगी हो गईं हैं। हुंडई ने क्रेटा और वेन्यू की कीमतें बढ़ाई हैं तो फॉक्सवैगन ने टाइगुन और टिगुआन की कीमतों में इजाफा किया है।
हुंडई वेन्यू और क्रेटा की बड़ी कीमतें
हुंडई वेन्यू के बेस वेरिएंट में ही कंपनी ने 12,100 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इसके पेट्रोल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.11 लाख से 11.82 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल वेरिएंट 9.68 लाख से 11.84 लाख रुपये में आते हैं। क्रेटा की कीमतों में 21,100 रुपये तक का बदलाव किया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.44 लाख से 18.15 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 10.91-18.18 लाख रुपये है।
हुंडई अल्काजार की कीमतों में भी बदलाव
हुंडई अल्काजार की बात करें तो तीन-पंक्ति वाली इस SUV की कीमतों में 10,000 रुपये का बदलाव किया गया है। अब इसके पेट्रोल वेरिएंट के लिए आपको 16.44 लाख रुपये से 19,95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे। डीजल वेरिएंट के लिए 16.85 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच अपने पसंदीदा मॉडल के अनुसार देने होंगे। हुंडई ने अल्काजार को आठ वेरिएंट में पेश किया है। अल्काजार का मुकाबला टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 से है।
फॉक्सवैगन की गाड़ियों पर 2.5 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी
भारत में फॉक्सवैगन टाइगुन और टिगुआन को नये फीचर्स के साथ लाई है, जिससे नये मॉडल्स की कीमतों में 2.5 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की वृद्धि हुई है। अब भारत में टाइगुन की कीमत 11.39 लाख से 18.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। टाइगुन में अब टायर प्रेशर डिफ्लेशन वार्निंग और इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप सुविधा सभी वेरिएंट में होगी। फॉक्सवैगन का दावा है कि इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक ईंधन बचाने में 6 प्रतिशत तक सुधार करती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग एक कठिन दौर से गुजर रहा है, जिसमें कंपनियां मुनाफा बनाए रखने के लिए अपने मॉडलों की कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर हैं। इस तरह की बढ़ोतरी कारों को ग्राहकों के एक बड़े वर्ग की पहुंच से बाहर कर रही है।