Page Loader
BMW iX1 इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, मिलते हैं ये खास फीचर 
BMW iX1 इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लॉन्च किया गया है (तस्वीर: BMW)

BMW iX1 इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, मिलते हैं ये खास फीचर 

Sep 28, 2023
01:43 pm

क्या है खबर?

जर्मन कंपनी BMW ने भारत में अपनी नई iX1 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की देश में चौथी इलेक्ट्रिक कार है, जो एंट्री-लेवल BMW X1 SUV पर आधारित है। वैश्विक स्तर पर इस इलेक्ट्रिक कार के सिंगल-मोटर में ईड्राइव20 और ड्यूल-मोटर, ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ एक्सड्राइव30 वेरिएंट आते हैं। भारतीय बाजार में लग्जरी कार निर्माता ने इसका एक्सड्राइव30 वेरिएंट पेश किया है। यह गाड़ी भारत में वोल्वो XC40 रिचार्ज और C40 रिचार्ज से मुकाबला करेगी।

डिजाइन 

इन फीचर्स से लैस है यह इलेक्ट्रिक कार 

BMW iX1 काफी हद तक अपने ICE वर्जन जैसी ही दिखती है, लेकिन हनीकॉम्ब मेश डिजाइन के साथ बंद ग्रिल इसे थोड़ा अलग बनाती है। साथ ही गाड़ी के केबिन में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, 12-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ मिलती है। सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, पार्क असिस्ट और ड्राइवर असिस्ट की सुविधा मिलती है ।

पावरट्रेन 

गाड़ी 5.6 सेकेंड में पकड़ लेगी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 

BMW ने इस इलेक्ट्रिक SUV में 66.4kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जो एक बार चार्ज करने पर 440 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। गाड़ी का ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप 313bhp की पावर और 494Nm का पीक टॉर्क देता है। इससे यह 180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से 5.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इलेक्ट्रिक कार को भारत में 66.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।