भारत में शुरू हुई 2021 जीप रैंगलर की प्री बुकिंग, 15 मार्च को होगी लॉन्च
ऑटोमोबाइल कंपनी जीप भारत में अपनी नई SUV 2021 रैंगलर के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है। कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। हाल ही में आई खबरों के अनुसार इसे 15 मार्च को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही देश में बने कंपनी के डीलरशिप्स ने इसकी प्री बुकिंग लेने शुरू कर दिया है। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। आइये, इसकी खूबियां जानें।
कार में दिए गए पांच दरवाजे
2021 जीप रैंगलर के डिजाइन की बात करें तो इसमें पांच दरवाजे दिए गए हैं। इस नई SUV में वर्टिकल सात स्लेट ग्रिल, रिमूवेबल डोर और रूफ के साथ-साथ ड्रॉप डाउन विंडशील्ड लगाई गई है। बेहतर लाइटिंग के लिए यह सर्कुलर LED हैडलैंप्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) आदि से लैस है। इसके अलावा कार में ब्लैक आउट ORVMs, हैवी व्हील आर्च क्लेडिंग, फ्लैट फेंडर फ्लेयर्स और 18 इंच के एलॉय लगे हैं।
केबिन है शानदार
2021 जीप रैंगलर के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसके बड़े केबिन में पांच चमड़े की सीटों के साथ-साथ दो जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट की एक्सेस, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और रियर एयर कंडीशनर वेंट लगाया गया है। साथ ही केबिन एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सोपर्ट करने वाला 8.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच की TFT डिस्प्ले और स्टीरियो सिस्टम जैसी सुविधाओं से भी लैस है।
SUV में मिलेगा दमदार इंजन
जीप की इस अपकमिंग रैंगलर में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 268bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 400Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। बता दें कि यह इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगा। इतना ही नहीं, कपंनी अपनी इस SUV में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग्स देगी। इसे दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और रुबीकॉन में उतारा जाएगा।
क्या होगी कीमत?
जीप ने महाराष्ट्र में अपनी रंजनगांव प्लांट में 2021 रैंगलर SUV को असेंबल करना शुरू कर दिया है। नई रैंगलर को कंप्लीट बिल्ट अप (CBU) के बजाय सेमी नॉकड डाउन (SKD) यूनिट के रुप में भारत लाया जा रहा है। वहीं, अभी कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बताई है। हालांकि, इसकी कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे देश में 64 लाख रुपये (एक्स शोरुम) में लॉन्च किया जा सकता है। इस यहां से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।