भारत में 25 मार्च को लॉन्च होगी मर्सिडीज बेंज A क्लास लिमोसिन
क्या है खबर?
मर्सिडीज बेंज अपनी नई लग्जरी कार A क्लास लिमोसिन को 25 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।
इसे तीन वेरिएंट्स A 200, A 200d और भारत में बनी A 35 AMG में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने अपनी इस कार को सपोर्टी लुक दिया है, जिस कारण यह दिखने में काफी शानदार लग रही है।
यह लग्जरी कार वेरिएंट्स के आधार पर तीन पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च होगी।
डिजाइन
बाहर से दिखने में ऐसी है कार
स्पोर्टी लुक वाली अपकमिंग मर्सिडीज बेंज A क्लास लिमोसिन में ढलान वाली छत और मस्कुलर बोनट के साथ-साथ एक बड़ा एयर वेंट दिया गया है।
साथ ही कार में आगे की तरफ कंपनी के लोगो वाली ग्रिल लगाई गई है।
इसके अलावा कंपनी की यह लग्जरी कार ब्लैक आउट बी पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs), मल्टी स्पोक एलॉय व्हील, रैप अराउंड टेललाइट्स और डुअल एग्जॉस्ट आदि से लैस होगी।
केबिन
इन फीचर्स से लैस होगा केबिन
मर्सिडीज बेंज A क्लास लिमोसिन का केबिन भी शानदार होगा। इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
इसके अलावा इसका केबिन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस कमांड और तीन स्पोक फ्लैट मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील से लैस होगा।
इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक MBUX इंफोटेनमेंट कंसोल भी लगा होगा।
सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, पार्क असिस्ट और एक्टिव ब्रेक असिस्ट सहित सभी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।
इंजन
कार में मिलेंगे तीन इंजन ऑप्शन्स
बता दें यह BS6 मानकों को पूरा करने वाले तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी।
इसमें 161bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
इसके अलावा कार 147bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क देने वाले 2.0 लीटर के डीजल इंजन और 302bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क देने वाले 2.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी।
ये सात स्पीड और आठ स्पीड DTC गियरबॉक्स से लैस होंगे।
कीमत
क्या होगी कीमत?
मर्सिडीज बेंज A क्लास लिमोसिन का टॉप वेरिएंट 4.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा है।
कीमत की बात करें तो इसकी सटीक कीमत लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स और इसमें दिए जाने वाले फीचर्स के अनुसार इसे कंपनी देश में 40 लाख रुपये तक में लॉन्च कर सकती है।
इसका मुकाबला BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे से हो रहा है।