
कारों की कीमत में कटौती से पहली तिमाही में घटी टेस्ला की कमाई
क्या है खबर?
टेस्ला ने कारों की कीमतों में कटौती के कारण पहली तिमाही की कमाई में गिरावट दर्ज की है।
एलन मस्क की कंपनी द्वारा कीमत घटाने से कारों की मांग बढ़ी, लेकिन लाभ कम हो गया।
कंपनी का मुनाफा पिछले साल इस अवधि की तुलना में 24 फीसदी घटकर 2,333 करोड़ डॉलर (करीब 1.9 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।
टेस्ला ने कहा है कि इस अवधि में ऑपरेटिंग मार्जिन 11.4 फीसदी रहा है, जो पिछली तिमाही में 16 फीसदी था।
कीमत में कटौती
अमेरिका में एक दिन पहले घटाई थी कारों की कीमत
EV प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए कंपनी ने इस साल छठी बार कारों की कीमत घटाई है।
टेस्ला ने पहली तिमाही के आंकड़े आने से एक दिन पहले ही अमेरिका में अपनी कारों की कीमत कम थी।
टेस्ला मॉडल Y लॉन्ग रेंज और परफॉरमेंस वाहनों की कीमतों में 3,000 डॉलर (करीब 2.46 लाख रुपये) की कमी गई है, जबकि मॉडल 3 के रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमतों में 2,000 डॉलर (करीब 1.64 लाख रुपये) की कटौती हुई है।