Page Loader
टाटा ने घरेलू बाजार में बेची 44,000 से ज्यादा गाड़ियां, जानिए कैसा रहा निर्यात 
टाटा को पिछले महीने बिक्री में नुकसान उठाना पड़ा है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा ने घरेलू बाजार में बेची 44,000 से ज्यादा गाड़ियां, जानिए कैसा रहा निर्यात 

Sep 01, 2024
04:49 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने पिछले महीने के बिक्री आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि उसे सालाना आधार पर 3.01 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में उसने घरेलू बाजार में 44,142 गाड़ियां बेची हैं। यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने में 45,513 रहा था। दूसरी तरफ कार निर्माता का निर्यात सालाना आधार पर 18 फीसदी गिरकर 344 गाड़ियों का रह गया, जो पिछले साल अगस्त में 420 था।

इलेक्ट्रिक वाहन 

ऐसी रही इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 

टाटा के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) देखें तो अगस्त में 5,935 इलेक्ट्रिक कार बेची गई हैं, जो पिछले साल 6,236 रही थीं। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 5 फीसदी कम है। कंपनी के EV लाइनअप में पंच, नेक्सन, टियागो और टिगोर जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल है। पिछले महीने की शुरुआत में टाटा कर्व EV लॉन्च की गई थी। इसका असर सितंबर की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में देखने को मिलेगा।

मासिक बिक्री 

मासिक आधार पर बिक्री में आई गिरावट 

जुलाई के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दौरान कंपनी ने 44,725 गाड़ियां बेची हैं, जो अगस्त की बिक्री से तुलना करने पर मासिक आधार पर 1.3 फीसदी की गिरावट दर्शाता है। कार निर्माता के पोर्टफोलियो में कल (2 सितंबर) कर्व के तौर पर एक और गाड़ी जुड़ने जा रही है, जिसे 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह सिट्रॉन बेसाल्ट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट से मुकाबला करेगी।