टाटा सफारी फेसलिफ्ट बनाम MG हेक्टर: तुलना से समझिये कौन-सी गाड़ी है बेहतर
कार निर्माता टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी आगामी सफारी फेसलिफ्ट को पेश कर दिया है। ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि पर इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं। कंपनी इसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में इस SUV को MG हेक्टर के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प है।
अधिक मस्कुलर दिखती है टाटा सफारी फेसलिफ्ट
टाटा सफारी फेसलिफ्ट में DRLs के साथ LED हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED टेललैंप, 19-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेन्ट के साथ स्टीयरिंग व्हील्स और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। MG हेक्टर में एक बड़ी ब्लैक ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, एक सिल्वर स्किड प्लेट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स मिलते हैं, जिससे यह काफी मस्कुलर दिखती है। इसमें बड़ा एयर कंडीशनर वेंट और एक सिल्वर स्किड प्लेट भी है।
सफारी में है पावरफुल इंजन
फेसलिफ्टेड सफारी को केवल मौजूदा 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। दूसरी तरफ MG हेक्टर में 2.0-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 167hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों गाड़ियों के इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ जोड़ा गया हैं।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
टाटा सफारी फेसलिफ्ट और MG हेक्टर D-सेगमेंट की SUVs हैं। दोनों में 7-सीटर और 5-सीटर केबिन का विकल्प दिया गया है। दोनों गाड़ियों में डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वर्टिकल AC वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा अपनी आगामी सफारी में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल कर सकती हैं, वहीं MG मोटर्स ने यह फीचर अपनी हेक्टर में दिया है।
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
MG हेक्टर के बेस मॉडल की कीमत 15 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए करीब 22.72 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। टाटा सफारी फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 16 से 18 लाख रुपये के आस-पास होगी। MG हेक्टर भले ही D-सेगमेंट में मस्कुलर SUV है, लेकिन आगामी सफारी पावरफुल इंजन से लैस है, जो ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाएगा और इस वजह से हमारा वोट टाटा सफारी फेसलिफ्ट को जाता है।