#NewsBytesExpainer: MG मोटर्स को सफल कार निर्माता बनाने वाली हेक्टर SUV के बारे में अहम बातें
MG हेक्टर देश में उपलब्ध एक दमदार SUV है, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। MG मोटर्स इस गाड़ी की बिक्री करीब 4 वर्षों से कर रही है। भारत में कंपनी ने इसी गाड़ी के साथ कदम रखा था और वर्तमान में इसकी दूसरी जनरेशन के मॉडल की बिक्री कर रही है। आज हम आपके लिए इस SUV की कहानी लेकर आए हैं। आइये जानते हैं अब तक कैसा रहा है इस गाड़ी का सफर।
2019 में लॉन्च हुई थी यह गाड़ी
MG मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी हेक्टर SUV को पहली बार जून, 2019 में लॉन्च किया था। देश में इसे 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी का मुकाबला टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से था। अपने दमदार लुक और फीचर्स के कारण MG हेक्टर धीरे-धीरे लोगों को पसंद आने लगी और इसकी बिक्री बढ़ने लगी। अभी पिछले महीने ही इस गाड़ी को अपडेट मिला है।
कब-कब अपडेट हुई है यह कार?
2019 में लॉन्च होने के बाद MG हेक्टर को कई बार छोटे-मोटे अपडेट्स मिले हैं। पहली बार इस गाड़ी को 2021 में अपडेट किया गया, जिसमें गाड़ी के इंजन में बदलाव किया गया। इसी साल जनवरी में ही इस गाड़ी की दूसरी जनरेशन के मॉडल को लॉन्च किया गया है, जिसमें सुरक्षा के लिए ADAS तकनीक दी गई है। इसके अलावा गाड़ी में सेगमेंट का सबसे बड़ा 14 इंच की डिस्प्ले भी जोड़ी गई।
बिक चुकी हैं इसकी 1.3 लाख से अधिक यूनिट्स
भारतीय बाजार में हेक्टर कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ी है और अब तक देश में इसकी 1.3 लाख से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी हैं। इस कार की पहली 1 लाख यूनिट्स की 3 वर्षों में हुई थी। पिछले 6 महीने में औसतन इस गाड़ी की हर महीने 3,500 यूनिट्स की बिक्री हुई है। भारतीय बाजार में अलावा यह ब्राजील, रूस, इंडोनेशिया, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
क्रैश टेस्ट में गाड़ी को मिली है 5-स्टार रेटिंग
2019 में एशियाई NCAP ने इस गाड़ी का क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें MG हेक्टर को 5-स्टार रेटिंग मिली थी। NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 13 अंक मिले हैं, वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट किए गए मॉडल में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स उपलब्ध थे।
कैसी दिखती है MG हेक्टर?
MG हेक्टर में एक बड़ी ब्लैक ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, एक सिल्वर स्किड प्लेट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स मिलते हैं, जिससे यह काफी मस्कुलर दिखती है। इसमें बड़ा एयर कंडीशनर वेंट और एक सिल्वर स्किड प्लेट भी लगाई गई है। बता दें कि यह कार ORVMs, ब्लैक आउट बी पिलर्स, ऐरो कट डिजाइन और 18-इंच डिजाइनर एलॉय व्हील जैसे फीचर्स से लैस है और इसका व्हीलबेस 2,750mm और ग्राउंड क्लियरेंस 192mm है।
3 इंजनों के विकल्प में आती है MG हेक्टर
भारतीय बाजार में फिलहाल हेक्टर SUV 3 इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है। पहला इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 141hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और समान आउटपुट के साथ आता है। तीसरा इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 167hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
ADAS तकनीक के साथ आती है यह गाड़ी
MG हेक्टर के केबिन में पांच सीटों के साथ-साथ अधिक स्पेस भी दिया गया है। इसमें सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसका केबिन ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करने वाले 14-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल से लैस है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें 6 एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, ADAS तकनीक, टायर प्रेशर मॉनिटर और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।
क्या ही इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में MG हेक्टर के बेस मॉडल की कीमत 15 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए करीब 22.72 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। देश में यह गाड़ी कुल 13 वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इतिहास)
मॉरिश गैराज (MG) एक ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1924 में सेसिल किंबर ने की थी। साल 2017 में कंपनी ने भारत में कदम रखा और गुजरात में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोला। साल 2019 में कंपनी ने अपनी पहली गाड़ी लॉन्च की। वर्तमान में कंपनी देश में कुल 6 मॉडलों- हेक्टर, हेक्टर प्लस, ग्लॉस्टर, MG एस्टर, ZS EV और कॉमेट EV की बिक्री करती है। कंपनी जल्द ही अपनी एक नई सब-कॉम्पैक्ट SUV भी लॉन्च कर सकती है।