
टाटा सफारी फेसलिफ्ट में मिलेंगे नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, जानिए कैसा होगा लुक
क्या है खबर?
कार निर्माता टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय SUV सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसके प्रोटोटाइप को हाल ही में कंपनी के प्लांट के समीप देखा गया है।
समाने आई ताजा तस्वीरों से इसके बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। इसमें सबसे अलग जो देखने को मिलेगा वो है इसके नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स हैं, जो इसके आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
नई SUV का समग्र डिजाइन और सिल्हूट मौजूदा मॉडल जैसा ही है।
फीचर्स
ऐसे होंगे नई सफारी के फीचर्स
नई टाटा सफारी मौजूदा मॉडल की तुलना में केवल मामूली स्टाइलिंग बदलाव मिलेंगे।
इसमें थोड़ा बदला हुआ टेललैंप सेटअप और नया रिफ्लेक्टर होगा, जो अब पीछे के बंपर के साथ वर्टीकल रूप से सेट है। नए ग्रिल के साथ रियर बंपर में भी नया डिजाइन मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा, लेटेस्ट कार में वर्टीकल स्थित हेडलैंप और चौड़े LED DRLs होंगे। गाड़ी में शार्क-फिन एंटीना के लिए कोई स्थान नजर नहीं आया है।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
फेसलिफ्टेड सफारी को केवल मौजूदा 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
बाद में, सफारी का पेट्रोल संचालित वर्जन भी नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकता है। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 15.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।