तीन लाख यूनिट्स के उत्पादन के साथ अब नए वेरिएंट में आई टाटा नेक्सन SUV
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी नेक्सन SUV को चार नए वेरिएंट्स XZ प्लस (P), XZA प्लस (P), XZ प्लस (HS) और XZA प्लस (HS) में लॉन्च किया है। इनकी बुकिंग भी आज से शुरू हो चुकी है।
साथ ही कंपनी पुणे स्थित अपने रांजनगांव प्लांट से अबतक इसकी 3 लाख यूनिट्स का उत्पादन कर चुकी है।
बता दें कि नेक्सन को 2017 में लॉन्च किया गया था।
आइए इस बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
टाटा नेक्सन के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर बोनट के साथ एक स्पोर्टी डिजाइन मिलेगा, कार में एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एंटीना और रियर विंडो वाइपर के साथ-साथ डिफॉगर दिया गया है।
कार में तीन ड्राइविंग मोड- सिटी, इको और स्पोर्ट दिए गए हैं और इन मोड्स में इंजन के प्रदर्शन में अंतर दिखता है।
नए फीचर्स के तौर पर इसमें नए फ्रंट सीट, ऑटो फोल्डेड IRVM और एयर प्यूरीफायर दिए गए हैं।
इंजन
दो इंजनों के विकल्प में उपलब्ध है टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है।
नेक्सन पेट्रोल वेरिएंट 5,500rpm पर 120PS की पावर और 1,750 से 4,000rpm पर 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल वेरिएंट 4,000rpm पर 110PS की पावर और 1,500 से 2,750rpm पर 260Nm टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
टाटा नेक्सन में मिलते हैं ये फीचर्स
टाटा नेक्सन के केबिन में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, हरमन साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइव मोड्स दिए गए हैं।
कार में AC वेंट्स और रेन सेन्सिंग वाइपर भी दिए गए हैं। वहीं, कार में ड्राइविंग के दौरान डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है इस कार की कीमत?
टाटा नेक्सन के बेस मॉडल की कीमत 7.19 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.95 लाख रुपये है। वहीं, नए वेरिएंट्स की कीमत भी करीब 12 लाख रुपये के आस-पास होगी। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम)
टाटा मोटर्स
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
अभी दिसंबर में ही टाटा ने हुंडई मोटर इंडिया को बिक्री में पछाड़ दिया है, जिससे यह भारत में दूसरी सबसे अधिक बिक्री करने वाली कार निर्माता बन गई थी और अब टाटा भारत में सबसे ज्यादा SUV बेचने वाली कंपनी भी बन गई है।
वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 67,975 SUV बेचकर टाटा मोटर्स शीर्ष SUV विक्रेता बन गई है। इसमें सबसे ज्यादा मांग टाटा की पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी की रही।