टाटा नेक्सन EV और पंच EV में जल्द मिलेगी नई बैटरी, जानिए क्या होगा फायदा
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी नेक्सन EV और पंच EV में प्रिज्मीय सेल बैटरी पैक की पेशकश कर सकती है। नई बैटरी तकनीक का इस्तेमाल टाटा कर्व EV में किया गया है। इस बैटरी पैक की खास बात है कि यह तेजी से चार्ज हाेने में सक्षम है। इसे ऊर्जा कुशल होने के साथ ही उच्च ऊर्जा घनत्व प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इससे नया बैटरी पैक इलेक्ट्रिक कार को ज्यादा दूरी तय करने में सक्षम बनाएगा।
कंपनी अधिकारी ने दिए संकेत
HT ऑटो से बातचीत में टाटा मोटर्स के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, "नया एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म विभिन्न बैटरी सेल सहित विभिन्न प्रकार की तकनीकों का उपयोग कर सकता है।" चंद्रा ने संकेत दिए कि जल्द ही नेक्सन और पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को प्रिज्मीय सेल बैटरी पैक प्राप्त हो सकती है। हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि अन्य टाटा इलेक्ट्रिक कारों के बैटरी पैक के लिए यह नई तकनीक कब तक मिल सकती है।
तेजी से चार्ज होगी बैटरी
प्रिज्मीय सेल एक प्रकार की बैटरी सेल होती हैं, जिनमें आयताकार और सपाट या स्टैक्ड इलेक्ट्रोड और सेपरेटर होते हैं। ये 1990 के दशक की बेलनाकार सेल्स की तुलना में बड़े हैं, लेकिन अधिक कॉम्पैक्ट होने के कारण निर्माण दक्षता में सुधार करते हैं और बैटरी को फास्ट चार्जिंग के लिए सक्षम बनाती हैं। टाटा कर्व EV के 55kWh बैटरी पैक में प्रिज्मीय सेल शामिल हैं, जो सिर्फ 40 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज की जा सकती है।