इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में धूम मचाने को तैयार टाटा, लाएगी 10 नई गाड़ियां
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी आने वाले कुछ सालों में 10 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश करने वाली है। हालांकि, पूरे पोर्टफोलियो की जानकारी अभी नहीं मिली है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने बताया है कि कंपनी की अगले पांच सालों में EV सेगमेंट में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।
हैचबैक सेगमेंट में ये मॉडल्स दे सकते हैं दस्तक
अगर टाटा के हैचबैक सेगमेंट की बात करें तो अगली लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कार अल्ट्रोज EV होगी। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में उसी अपडेटेड जिपट्रॉन तकनीक का इस्तेमाल किये जाने की संभावना है जो 2022 नेक्सन EV पर की जाएगी। हालांकि, इसकी बैटरी क्षमता और पावर आउटपुट नेक्सन EV अलग हो सकती है। नई नेक्सन EV को 40kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो मौजूदा मॉडल में 30.2kWh के बैटरी पैक के साथ आता है।
SUV सेगमेंट में लॉन्च होने वाली हैं ये कारें
कयास लगाए जा रहे हैं कि घरेलू वाहन निर्माता टाटा पंच मिनी SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन लाने वाली है। साथ ही यह एक नए मॉडल के साथ कूपे SUV सेगमेंट में प्रवेश भी करने वाली है। इसके लिए कंपनी ऑल-न्यू टाटा सिएरा SUV पर काम कर रही है। यह कंपनी का पहला प्रोडक्शन मॉडल होगा जो नए 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। सिएरा SUV को 2020 ऑटो एक्सपो में EV कॉन्सेप्ट के रूप में लाया गया था।
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में बढ़ने वाला है उत्पादन
कंपनी ने अपने वेंडरों को बताया है कि वह इस साल 50,000 यूनिट्स और आने वाले सालों में 1.2 लाख से 1.5 लाख यूनिट्स का उत्पादन करेगी। अनुमान है कि अगर टाटा इस लक्ष्य को पूरा कर लेती है, तो EV व्यवसाय में वित्तीय वर्ष 2023 में टाटा मोटर्स को 5,000 करोड़ रुपये का लाभ हो सकता है। इस तरह टाटा आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में मजबूत दावेदार बन सकती है।
फरवरी में सबसे ज्यादा बिकी टाटा की नेक्सन EV
फरवरी में खरीदी गई टॉप इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात करें तो इसमें भी टाटा की गाड़ी का ही नाम आता है। फरवरी में टाटा मोटर्स ने नेक्सन EV की 2,264 यूनिट बेची है। बता दें कि फरवरी, 2021 में बेची गयी 434 यूनिट की तुलना में यह 421 प्रतिशत अधिक है, जिससे फरवरी की टॉप EV लिस्ट में इसका नाम सबसे पहले आता है। वहीं, अब तक इसकी 13,500 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।