भारत में शुरू हुई सुजुकी कटाना की डिलीवरी, इन फीचर्स से लैस है बाइक
सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने इसी महीने की शुरुआत में अपनी सुजुकी कटाना बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इस बाइक के पहले बैच की डिलीवरी शुरू कर दी है। हाईलाइट्स की बात करें तो बाइक में आकर्षक नेकेड स्पोर्ट्स डिजाइन के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) सहित कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स दिए गए हैं। सुजुकी ने इस बाइक में यूरो-5 मानकों वाला 999cc का इनलाइन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है।
स्पोर्ट्स टूरर लुक में आई है सुजुकी कटाना
डिजाइन की बात करें तो 2022 सुजुकी कटाना को मस्कुलर 12-लीटर का फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप, चौड़े हैंडलबार, ऊपर की ओर निकला एग्जॉस्ट सिस्टम, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और LED टेललाइट के साथ बेहद ही दमदार लुक दिया गया है। लाइटिंग के लिए इसमें नया एम्बर लाइटिंग सेटअप दिया जाएगा। साथ ही इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल किया गया है। इसमें डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट टायरों के साथ 17 इंच के डिजाइनर कास्ट एल्यूमीनियम के पहिए भी दिए गए हैं।
999cc इंजन से लैस है बाइक
पावरट्रेन की बात करें तो नई सुजुकी कटाना में यूरो-5 मानकों वाला 999cc का इनलाइन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 150hp की पावर और 106Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा यह बाइक सुजुकी क्लच असिस्ट सिस्टम (SCAS) और क्विक शिफ्टर वाले 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आई है। बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह 290 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
तीन राइडिंग मोड्स के साथ आई है बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुजुकी कटाना में कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (STCS) के साथ आगे और पीछे के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसके आगे वाले पहिये पर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्री-लोड एडजस्टेबल स्प्रिंग मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। बता दें कि बाइक में लो RPM असिस्ट और तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में सुजुकी ने अपनी कटाना बाइक को 13.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने इंट्रूडर 150 को भारतीय बाजार से वापस ले लिया है। इस मोटरसाइकिल को 4 साल पहले 2017 में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इंट्रूडर 150 इस सेगमेंट की सबसे मशहूर मोटरसाइकिल बजाज एवेंजर 220 क्रूज को टक्कर देने के लिए लाई गई थी। सुजुकी की सेल्स रिपोर्ट की मानें तो साल 2021 की शुरुआत से ही इसकी सेल्स में भारी गिरावट दर्ज हो रही थी।