
भारतीय बाजार में जल्द आएगी सुजुकी कटाना, टीजर वीडियो में दिखी झलक
क्या है खबर?
सुजुकी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर अपकमिंग कटाना बाइक का टीजर वीडियो जारी करते हुए भारत में इस बाइक के जल्द लॉन्च होने की जानकारी दी है।
आपको बता दें कि कंपनी ने इसे 2020 में शोकेस किया था और अब दो साल बाद इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
बाइक में आकर्षक नेकेड स्पोर्ट्स डिजाइन के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS सहित कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स दिए गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया है यह टीजर
Having ruled the streets and hearts of millions for over 4 decades, the epitome of fine craftsmanship is #ComingSoon to India! #SuzukiIndia #FeelTheEdge pic.twitter.com/9WX82VoPpw
— Suzuki Motorcycle India (@suzuki2wheelers) June 27, 2022
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो 2022 सुजुकी कटाना में मस्कुलर 12-लीटर का फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप, चौड़े हैंडलबार, ऊपर की ओर निकला एग्जॉस्ट सिस्टम, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और LED टेललाइट के साथ बेहद ही दमदार लुक मिलेगा।
लाइटिंग के लिए इसमें नया एम्बर लाइटिंग सेटअप दिया जाएगा। साथ ही इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल किया गया है।
इसमें डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट टायरों के साथ 17 इंच के डिजाइनर कास्ट एल्यूमीनियम के पहिए भी मिलेंगे।
इंजन
पावरफुल 999cc इंजन के साथ आएगी बाइक
पावरट्रेन की बात करें तो नई सुजुकी कटाना में यूरो 5-मानकों वाला 999cc का इनलाइन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 150hp की पावर और 106Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
साथ ही यह बाइक सुजुकी क्लच असिस्ट सिस्टम (SCAS) और क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी।
बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। वहीं, 290 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।
फीचर्स
इन फीचर्स से साथ आएगी बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 2022 सुजुकी कटाना कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (STCS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
मोटरसाइकिल सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसके आगे वाले पहिए पर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्री-लोड एडजस्टेबले मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
बता दें कि कंपनी इसमें तीन राइडिंग मोड्स को भी शामिल कर सकती है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च होगी बाइक
भारतीय बाजार में इस बाइक के कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 10 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जापानी ऑटोमेकर सुजुकी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए अपनी सुजुकी हायाबुसा सुपरबाइक के 2023 वेरिएंट को पेश कर दिया है। इसे सितंबर के आस-पास भारत में लॉन्च किया जाएगा।
अब कंपनी ने इसे तीन डुअल-टोन रंगों- ग्लास स्पार्कल ब्लैक के साथ मेटैलिक मैट ब्लैक नंबर 2, कैंडी डेयरिंग रेड के साथ मैटेलिक थंडर ग्रे और पर्ल विगोर ब्लू के साथ पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट के विकल्प में पेश किया है।
हालांकि, इसके डिजाइन और फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे।