होंडा अमेज के तीसरे जनरेशन मॉडल पर चल रहा काम, अगले साल भारत में होगा लॉन्च
क्या है खबर?
पिछले महीने ही होंडा ने डीजल से चलने वाले होंडा अमेज मॉडल का उत्पादन बंद किया था। खबर है कि कंपनी इसके तीसरे जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है और इसे 2024 में लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस सेडान कार के डिजाइन को अपडेट करेगी और इसके केबिन में भी कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। यह गाड़ी 1.2-लीटर के चार-सिलेंडर वाले एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा होगा नई होंडा अमेज का लुक?
रिपोर्ट्स की मानें तो नई होंडा अमेज का लुक काफी हद तक होंडा एकॉर्ड मॉडल के जैसा ही होगा। इसमें एक ढलान वाली छत, एक लंबा हुड, क्रोम ग्रिल, बड़े एयर वेंट और आकर्षक LED हेडलाइट्स भी उपलब्ध होंगे।
इसमें ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। इस सेडान कार के पीछे की तरफ एक रेक विंडस्क्रीन और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स उपलब्ध होंगे। डायमेंशन की बात करें तो यह 4000mm लंबी होगी।
इंजन
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
नई अमेज में 1.2-लीटर का चार-सिलेंडर वाला एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 90hp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक या मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
पहले यह गाड़ी 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती थी। कंपनी ने BS6 फेज-II लागू होने से पहले ही इसका उत्पादन बंद कर दिया है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी नई होंडा अमेज
तीसरी जनरेशन की होंडा अमेज में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, कीलेस एंट्री और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ बड़ा और आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया जाएगा।
इसमें लेटेस्ट कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस गाड़ी में छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, क्रैश सेंसर, ISOFIX चाइल्ड माउंट और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
जानकारी
क्या होगी नई होंडा अमेज की कीमत?
भारतीय बाजार में नई होंडा अमेज की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब सात से आठ लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
होंडा भारत में कर चुकी है 20 लाख गाड़ियों का उत्पादन
होंडा दमदार गाड़ियों की बिक्री करने के लिए जानी जाती है। भारत में भी कंपनी की गाड़ियों की जबरदस्त मांग है। कंपनी ने 1997 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। कंपनी ने 25 सालों में देश में 20 लाख गाड़ियों का उत्पादन किया है।
वर्तमान में होंडा देश में जैज, अमेज, सिटी और WR-V की बिक्री करती है। वहीं, जल्द ही कंपनी अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV HR-V भी लॉन्च करने वाली है।