हुंडई औरा फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, मिलेगा पेट्रोल और CNG इंजन का विकल्प
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी 2023 औरा सेडान कार लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे चार ट्रिम्स E, S, SX और SX (O) में लॉन्च किया है। इस गाड़ी को बेहद ही स्टाइलिश लुक मिला है और इसमें लेटेस्ट फीचर्स से लैस आरामदायक केबिन दिया गया है। इस गाड़ी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही यह CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है नई हुंडई औरा का डिजाइन?
नई हुंडई औरा को बेहद ही आकर्षक लुक दिया गया है। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, स्कल्प्टेड बोनट, मेश पैटर्न के साथ दो भाग वाली ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और इन्वर्टेड L-शेप LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दिए गए हैं। इसमें ब्लैक-आउट B-पीलर्स, क्रोम वाले दरवाज़े के हैंडल और 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। रियर पर स्पॉइलर और LED टेललैंप्स दिए गए हैं। यह छह रंगों के विकल्प में उपलब्ध है।
पेट्रोल और CNG वेरिएंट में उपलब्ध है यह गाड़ी
हुंडई औरा में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल वेरिएंट में 83hp की पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं CNG वेरिएंट में यह 69hp की पावर और 95.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो यह गाड़ी लगभग 24.5 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है।
छह एयरबैग के साथ आई है नई औरा
केबिन की बात करें तो नई हुंडई औरा में लेदर स्टीयरिंग व्हील के साथ बड़ा केबिन दिया गया है, इसमें फुटवेल एरिया के लिए LED लाइटिंग, एक वायरलेस चार्जर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 3.5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ABS, EBD, ESC और हिल-होल्ड असिस्ट मिलेंगे।
क्या है इसकी कीमत?
2023 हुंडई औरा के बेस मॉडल मॉडल E की कीमत 6.3 लाख रुपये से शुरू है, जो रेंज-टॉपिंग CNG SX वेरिएंट के लिए 8.87 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। वर्तमान में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हुंडई अपनी 2023 वरना सेडान कार को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस कार को कुछ महीनों में लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और पावरफुल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है। इसे करीब 20 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।