नई मारुति सुजुकी डिजायर CNG हुई लॉन्च, देगी 31 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के अपनी नई डिजायर CNG को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसे मिड-स्पेक VXi ट्रिम और हाई-स्पेक ZXi ट्रिम में लॉन्च किया गया है। साथ ही कंपनी इस कार पर 16,999 रुपये प्रति माह की कीमत से सब्सक्रिप्शन भी प्रदान कर रही है, जिसकी मदद से ग्राहक बिना खरीदने ही इसे चला सकते हैं। आइए, इस कार के सभी फैचेटर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई डिजायर काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान ही दिखती है। इसमें LED टेललाइट्स और हेडलाइट्स के साथ आकर्षक डिजाइन दिया गया है। नए फीचर्स की तौर पर इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील और पावर-एडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस लॉन्च के साथ ही मारुति सुजुकी की पोर्टफोलियो में अब कुल नौ CNG गाड़ियां हो गई हैं।
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मारुति डिजायर टूर S सेडान का फ्लीट कैब वेरिएंट पहले से ही फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ उपलब्ध है। नया मॉडल 1.2 लीटर के K12M VVT पेट्रोल इंजन और फक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ उपलब्ध है, जो 71bhp की पावर और 95Nm का टार्क जनरेट करता है। बता दें कि CNG वेरिएंट में यह पेट्रोल और डीजल से भी अधिक 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज प्रदान करने में सक्षम है।
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
नई मारुति सुजुकी डिजायर CNG में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट उपलब्ध जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी डिजायर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बता दें कि इसके मिड-स्पेक VXi ट्रिम की कीमत 8.14 लाख रुपये और हाई-स्पेक ZXi ट्रिम की कीमत 8.82 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और यही वजह है कि ग्राहक अब CNG कारों की ओर रुख कर चुके हैं। बता दें कि ना सिर्फ मारुति सुजुकी बल्कि टाटा मोटर्स और हुंडई इंडिया भी इन्हीं वाहनों पर अपना ध्यान लगाए हुए हैं। भारत में जल्द ही विटारा ब्रेजा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टाटा पंच, मारुति बलेनो और हुंडई वेन्यू जैसी कारों के CNG मॉडल लॉन्च हो सकते हैं।