सोनी कंपनी लाएगी अपनी इलेक्ट्रिक कार, इन फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
क्या है खबर?
स्मार्टफोन, गेमिंग कंसोल, कैमरा, लैपटॉप बनाने के लिए जानी जाने वाली टेक कंपनी सोनी जल्द ही इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की दुनिया में प्रवेश करने की योजना बना रही है।
बता दें कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार एक सेडान हो सकती है और इसे विजन-S नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
विजन-S को पिछले साल पेश किया गया था। यह एक ऑल-इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार है, जिसमें कैमरा सेंसर से लेकर इंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
डिजाइन
कैसा है इस कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो सोनी विजन-S को ऑटोमोटिव सप्लायर मैग्ना द्वारा डिजाइन किए गए नए मॉड्यूलर EV प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
सेडान का लुक पोर्श और ल्यूसिड एयर से काफी मिलता जुलता है। इसमें स्मूथ LED हेडलाइट्स, नए ग्रिल और किनारों पर ऐरो-कट डिजाइन दिए गए हैं।
इसके अलावा कार में ब्लैक-आउट स्लोपिंग रूफ और लाइटिंग के लिए ऑल-LED सेटअप दिया गया है। पीछे की तरफ दिए गए नए टेललाइट कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
फीचर्स
केबिन में दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो केबिन के अंदर, विजन-S तकनीक को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। वहीं, इंफोटेनमेंट पैनल की जरूरत को पूरा करने के लिए पूरे डैशबोर्ड पर कई स्क्रीन दिए जा सकते हैं।
सोनी ने रियर सेक्शन में बैठे यात्रियों के लिए डिस्प्ले के साथ फ्रंट-सीट हेडरेस्ट भी लगाया है।
कंपनी ने इसमें ब्लैकबेरी और बॉश जैसे 360-डिग्री ऑडियो सिस्टम, ऑलवेज-ऑन कनेक्टिविटी जैसे कुछ बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है।
जानकारी
कार में लगाए गए हैं 33 सेंसर
आपको बता दें कि विजन-S इलेक्ट्रिक कार में अंदर और बहार मिलाकर कुल 33 सेंसर दिए गए हैं। जिनमें हाई-रेज इमेज सेंसर और 3D कैमरे शामिल हैं।
ये सेंसर कार के अंदर, आसपास लोगों और वस्तुओं का पता लगा सकते हैं। इनकी सहायता से यह कार ऑटोनोमस ड्राइविंग को सपोर्ट करेगी।
कार के पॉवरट्रेन, कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 2023 में लॉन्च किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाओमी भी लाने वाली है अपनी इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रखने में शाओमी का नाम भी जुड़ चुका है। कुछ समय से शाओमी अपने इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट पर काम रही है और अब इसके संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने पुष्टि की है कि कंपनी इलेक्ट्रिक कार लाएगी।
शाओमी ने इसी साल नवंबर में चीन में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक प्लांट का उद्घाटन किया था।
कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन योजना पर 10 बिलियन डॉलर यानी लगभग 753 अरब रुपये निवेश करने वाली है।