स्कोडा की इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार विजन GT रेसिंग से उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा
स्कोडा जल्द ही कुछ नए उत्पाद लाने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी एक कॉन्सेप्ट कार विजन पर भी काम कर रही है। कंपनी इसके कई वेरिएंट्स को लॉन्च करेगी। कुछ दिनों पहले ही स्कोडा ने विजन 7S का टीजर जारी किया था। अब कंपनी ने इसके रेसिंग मॉडल कांसेप्ट GT (Concept GT) के स्केच इमेज को जारी कर दिया है। यह एक रेसिंग मॉडल है और इसको फ्यूचरिस्टिक लुक मिलेगा। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
कैसा है स्कोडा विजन GT का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो स्कोडा विजन GT 1957 में लॉन्च हुई कंपनी की 1100 OHC स्पोर्ट्स मॉडल का लेटेस्ट वर्जन है। यह दो वेरिएंट्स, स्पाइडर (ओपन-टॉप) और कूप में उपलब्ध होगी। रेस कार में लो-स्लंग बॉडी है। साथ ही इसमें शार्प कैरेक्टर लाइन्स हैं, जो हाई-स्पीड के दौरान भी इस कार को बेहतर संचालन प्रदान करने में मदद करेंगी। सामने की तरफ कार में डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) LED हेडलाइट्स और पीछे दो रियर विंग भी लगे हैं।
पावरफुल बैटरी पैक के साथ आ सकती है स्कोडा विजन GT
स्कोडा विजन GT कांसेप्ट कार के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस रेसिंग कार को बड़े बैटरी पैक से जुड़ी एक या दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उतारा जा सकता है। कंपनी ने पिछले महीने ही अपनी विजन कांसेप्ट 7S को पेश किया था और इसमें 82kWh की बैटरी और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 195kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है।
रेसिंग कार के केबिन में मिल सकते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो स्कोडा विजन GT में लंबा हुड, फ्रंट एयर स्प्लिटर, एक्टिव एयरो एलिमेंट्स, अगल की जा सकने वाली सीट के साथ सिंगल-सीटर केबिन दिया गया है। इस कार में नए डिजाइन का स्टीरिंग व्हील भी मिलेगा। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD भी मिलेगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें चार पॉइंट वाला रेसिंग हार्नेस शामिल किया जा सकता है।
क्या होगी इस कार की कीमत?
स्कोडा कांसेप्ट GT कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग चार से पांच करोड़ रुपये से शुरू हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्कोडा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार एनाक iV उतार सकती है। वर्तमान में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे जल्द ही पेश किया जाएगा। स्कोडा एनाक iV को 'क्रिस्टल फेस' मिला है। इसमें BMW से मिलती-जुलती बटरफ्लाई ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, नए बोनट, ढलान वाली छत और नए एयरवेंट्स दिए गए हैं। इसे 35 लाख रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।