
स्कोडा ने जारी किया अपनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार विजन 7S का टीजर, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
स्कोडा भारतीय बाजार में कुछ नए उत्पाद लाने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी एक कॉन्सेप्ट कार विजन 7S पर काम कर रही है।
अब कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया है। इसमें कार के केबिन को साफ देखा जा सकता है। इसमें एम्बिएंट लाइटिंग के साथ बेहद ही आधुनिक केबिन देखने को मिलेगा।
बता दें, कंपनी अपनी इस कॉन्सेप्ट कार को इसी महीने की 30 तारीख को पेश करने वाली है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा होगा कार का डिजाइन?
स्कोडा विजन कॉन्सेप्ट 7S एक मल्टी पर्पज कार (MPV) है, जिसे स्पोर्टी लुक दिया गया है।
इसमें थोड़ी ढलान वाली रूफलाइन, क्रोम-फिनिश्ड वर्टिकल स्लेट ग्रिल, फॉक्स एयर डैम, मस्कुलर बोनट और एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप दिए जाने की संभावना है।
साइड में, गाड़ी के आगे सिल्वर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, और 19-इंच अलॉय व्हील्स होंगे। साथ ही इसमें नए डिजाइन के LED टेललाइट्स भी दिए जा सकते हैं।
इसकी लंबाई 4256mm और व्हीलबेस 2671mm का होगा।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया है यह टीजर
We are releasing another interior sketch of our #VISION7S concept #car. ⚡️ The all-electric seven-seater features a minimalist interior with a high degree of functionality intuitive operation. The concept car will be unveiled to the public on 30/8.
— ŠKODA AUTO NEWS (@skodaautonews) August 16, 2022
More: https://t.co/vQpWs9vKLc pic.twitter.com/DdVJlK9Txy
पावरट्रेन
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
इस इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक गाड़ी में 82kWh की बैटरी और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 195kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा।
टीजर से पता चलता है कि इस गाड़ी में दो ड्राइविंग मोड ड्राइव और रिलैक्स दिए जा सकते हैं।
वहीं, कंपनी ने इसमें वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट को भी शामिल किया है। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।
फीचर्स
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार है, जिसमें निर्माता ने नए डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है।
इसमें तीन पंक्तियों के साथ सात लोगो के बैठने की जगह दी गई है। इस कार में नए डिजाइन का स्टीरिंग व्हील मिलेगा।
इसके अलावा सीटों में हेड रेस्ट भी है। स्कोडा का दावा है कि यह कार बेहद ही सुरक्षित है और इसमें बच्चों के सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है ,
अपकमिंग कार
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें की स्कोडा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार एनाक iV उतार सकती है। वर्तमान में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे जल्द ही पेश किया जाएगा।
स्कोडा एनाक iV को 'क्रिस्टल फेस' मिला है। इसमें BMW से मिलती-जुलती बटरफ्लाई ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, नए बोनट, ढलान वाली छत और नए एयरवेंट्स दिए गए हैं। इसे 35 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।