Page Loader
स्कोडा कुशाक पर बेहतरीन ऑफर, अभी कार खरीदें और तीन महीने बाद से भरें EMI
जुलाई में खरीदें स्कोडा कुशाक तीन महिनें बाद से शुरू होगी EMI

स्कोडा कुशाक पर बेहतरीन ऑफर, अभी कार खरीदें और तीन महीने बाद से भरें EMI

लेखन अविनाश
Jul 07, 2022
10:30 pm

क्या है खबर?

स्कोडा ने अपनी लेटस्ट कार कुशाक SUV के लिए नया ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत अब ग्राहक इस कार को EMI के माध्यम से इसी महीने खरीद सकते हैं, लेकिन इसकी EMI तीन महीने बाद अक्टूबर से शुरू होगी। हाल ही में कंपनी ने बताया था कि जनवरी से जून के दौरान उसने भारतीय बाजार में 52,698 गाड़ियों बेची हैं। यही वजह है कि अब स्कोडा अपनी इस ग्रोथ को और भी ज्यादा बड़ी बनाना चाहती है।

डिजाइन

कैसा है कार का लुक?

डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम से घिरी बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, डुअल-पॉड हैलोजन हेडलाइट्स, ब्लैक प्लास्टिक स्किड प्लेट और फॉग लाइट्स दिए गए हैं। इसके साइड में रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, दरवाजों और व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग और 16-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। SUV के पीछे की तरफ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक शार्क-फिन एंटीना दिया गया है जो इसे दमदार लुक प्रदान करती है।

इंजन

दमदार इंजन के साथ आती है कार

पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 114bhp की पावर और 178nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

फीचर्स

कार के केबिन में मिलते हैं ये फीचर्स

स्कोडा कुशाक में बड़ा और आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है जिसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कंपनी ने इस ट्रिम्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया है, लेकिन 30,000 रुपये देकर इसे बाद में लगवा सकते हैं। इसके साथ ही सीटों, डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ग्राफिक्स पर भी डुअल टोन पेंट थीम दिया जा सकता है।

जानकारी

क्या है इसकी कीमत?

भारत में नए स्कोडा कुशक एक्टिव पीस वैरिएंट शुरूआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अपने लाइन-अप में यह सबसे किफायती SUV बन गई है। इसका मुकाबला महिंद्रा XUV 700, हुंडई क्रेटा, टाटा सफारी, टाटा हैरियर और MG हेक्टर जैसी गाड़ियों से है

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हाल ही में स्कोडा ने अपनी मिड-साइज कुशाक SUV का मोंटे कार्लो एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसमें डुअल-टोन इंटीरियर और पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित कई बड़े बदलाव किये गये हैं। इसमें 4-सिलेंडर वाला 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 148bhp और 250Nm का जनरेट करता है। केबिन में एंबिएंट लाइटिंग और लाल रंग की थीम में स्कोडा प्ले ऐप्स के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।