Page Loader
स्कोडा ने बंद किया दो एयरबैग वाला कुशाक स्टाइल मॉडल, छह एयरबैग विकल्प लेगा जगह
दो एयरबैग वाला कुशाक स्टाइल हुआ बंद

स्कोडा ने बंद किया दो एयरबैग वाला कुशाक स्टाइल मॉडल, छह एयरबैग विकल्प लेगा जगह

Feb 09, 2022
03:50 pm

क्या है खबर?

जैसे ही कारों में अनिवार्य रूप से छह एयरबैग लगाने का समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही वाहन कंपनियां अपने पुराने मॉडलों की जगह नए मॉडल को पेश करना शुरू कर दी है। इसी क्रम में स्कोडा ने अपने कुशाक स्टाइल वेरिएंट को बंद कर दिया है। यह वेरिएंट दो एयरबैग से लैस था। वहीं, छह एयरबैग वाला मॉडल पहले से बाजार में उपलब्ध कराया जा चुका है। बाकी वेरिएंट में अभी भी डुअल एयरबैग विकल्प मौजूद हैं।

एक्सटिरीयर

कैसा है कार का लुक?

डिजाइन की बात करें तो कुशाक स्टाइल के AT वेरिएंट में रैप-अराउंड LED टेल-लाइट्स, बंपर पर फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं। कार के अंदर 10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले उपलब्ध है जो कनेक्टेड कार टेक को सपोर्ट करता है। वहीं, केबिन में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, इन-कार वाई-फाई जैसे फीचर दिए गए हैं। कार में सनरूफ भी दिया गया है जो इसे और भी बेहतरीन लुक प्रदान करता है।

इंजन

दो इंजन विकल्प के साथ आती कुशाक

तीन वेरिएंट के अलावा स्कोडा कुशाक में दो इंजनों के विकल्प भी आते हैं। कार में पहला 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो 113bhp की पावर और 175Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है, जो 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को छह-स्पीड मैन्युअल और सात-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

जानकारी

ये है इसकी कीमत

स्कोडा कुशाक की भारतीय बाजार में कीमत 10.50 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये के बीच है। ये दोनों ही कीमत एक्स-शोरूम प्राइस पर है। वहीं, अपने सेगमेंट में इसका सामना हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, MG हेक्टर, टाटा हैरियर और निसान किक से होता है।

न्यूजबाइट्स प्लस

अक्टूबर से अनिवार्य हो सकते हैं छह एयरबैग

हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया था कि नए नियम के तहत आगे और पीछे दोनों कम्पार्टमेंट में बैठे लोगों के लिए फ्रंटल और लेटरल टक्करों के प्रभाव को कम करने के लिए M1 वाहन श्रेणी में छह एयरबैग अनिवार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए कवर करने वाले दो साइड या साइड टोरसो एयरबैग और दो साइड कर्टेन या ट्यूब एयरबैग को नए यात्री वाहनों में लगाना अनिवार्य किया गया है।