स्कोडा की कॉम्पैक्ट SUV के नाम का 21 अगस्त को हाेगा खुलासा, अगले साल देगी दस्तक
कार निर्माता स्कोडा 21 अगस्त को अपनी आगामी नई कॉम्पैक्ट SUV के नाम का खुलासा करेगी। इस गाड़ी के नाम को लेकर इसलिए भी उत्सुकता है, क्योंकि कंपनी ने इसका नाम तय करने के लिए एक प्रतियोगिता भी आयोजित की थी। इसके लिए कुल 1.3 लाख प्रविष्टियां मिली थीं, जिनमें से 15 नाम शॉर्टलिस्ट किए गए। इनमें से एक नाम चुनने के लिए 'नेम योर स्कोडा' अभियान के तहत 28 मार्च से 12 अप्रैल के बीच वोटिंग कराई गई।
कुशाक जैसा होगा आगामी SUV का डिजाइन
स्कोडा ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार के लिए नई कॉम्पैक्ट SUV लाने की घोषणा की थी। डिजाइन के मामले में यह स्कोडा कुशाक से मिलती-जुलती, लेकिन आकार में छोटी होगी। इसमें कुशाक के समान मस्टैश ग्रिल, ट्विन-पॉड LED हेडलाइट, LED DRLs, गढ़ा हुआ निचला बंपर, क्लैमशेल बोनट, टर्न इंडिकेटर्स के साथ बड़े ORVMs होंगे। लेटेस्ट कार के केबिन में ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक और 360-डिग्री कैमरा शामिल किए जाने की उम्मीद है।
ऐसा होगा नई स्कोडा SUV का पावरट्रेन
आगामी स्कोडा SUV को 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 114bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT विकल्प मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिए कई एयरबैग के साथ ADAS तकनीक और रियर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO से मुकाबला करेगी।