स्कोडा ने आगामी सबकॉम्पैक्ट SUV के लिए शॉर्टलिस्ट किए 15 नाम, जानिए कब देगी दस्तक
स्कोडा भारतीय बाजार में एक सबकॉम्पैक्ट SUV पेश करने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी का नाम तय करने के लिए कंपनी ने एक प्रतियोगिता भी शुरू की थी। इस घोषणा के एक महीने बाद कार निर्माता ने कुल 1.3 लाख प्रविष्टियों में से अपनी आगामी SUV के लिए 15 नामों को शॉर्टलिस्ट किया है। आगामी स्कोडा कार अपने सेगमेंट में टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और मारुति ब्रेजा को टक्कर देगी और मार्च, 2025 में पेश होगी।
इनमें से होगा नई SUV का नाम
स्कोडा की ओर से शॉर्टलिस्ट किए गए 15 नामों में क्विक, क्लिक, कयाक, किरोक, काइक, किलाक, कोस्मिक, कारिक, कार्मिक, किमाक, कामोटिक, कलिक, कोनार्क, कनिष्क और क्रोनिक नाम शामिल हैं। प्रतिभागी अब 'नेम योर स्कोडा' अभियान के तहत अपने पसंदीदा नाम के लिए अपना वोट डाल सकते हैं। वोटिंग विंडो 28 मार्च से 12 अप्रैल के बीच खुली रहेगी। विजेताओं को आगामी SUV का मालिक बनने और चेक गणराज्य में म्लाडा बोलेस्लाव स्थित स्कोडा मुख्यालय का दौरा करने का मौका मिलेगा।
10 लाख रुपये से कम होगी कीमत
शॉर्टलिस्ट किए गए नाम स्कोडा की नामकरण परंपरा के अनुसार है, जिसका पहला अक्षर 'K' से शुरू होता है और अंतिम अक्षर एक या 2 अक्षरों के साथ 'Q' दिया है। नई SUV स्कोडा कुशाक और स्लाविया के साथ साझा किए गए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कंपनी को वार्षिक बिक्री के मामले में अकेले इस मॉडल से लगभग 50,000 गाड़ियों का योगदान मिलने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है।