स्कोडा की कॉम्पैक्ट SUV में कुशाक से कम होगा व्हीलबेस, जानिए कैसा होगा डिजाइन
कार निर्माता स्कोडा के भारतीय पोर्टफोलियो में अगले साल मार्च में एक नई कॉम्पैक्ट SUV जुड़ने जा रही है। इससे पहले गाड़ी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हाल ही में पिछले हिस्से की सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका व्हीलबेस छोटा होगा। स्कोडा कुशाक की तुलना में व्हीलबेस 85mm कम होने के कारण पीछे का दरवाजा थोड़ा छोटा नजर आता है। बता दें, यह MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित कुशाक का छोटा वर्जन है।
मिल सकता है 360-डिग्री कैमरा
कॉम्पैक्ट SUV पर पीछे का क्वार्टर ग्लास एरिया थोड़ा अलग है और ऐसा लगता है स्कोडा ने सब-4-मीटर SUV से छोटा करने के लिए आगे और पीछे के ओवरहैंग को कम कर दिया है। स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, बटरफ्लाई ग्रिल और साफ सतहों के साथ डिजाइन अन्य स्कोडा गाड़ियों के अनुरूप है। हालांकि, इसमें कुशाक के साथ किसी भी बॉडी पैनल को साझा नहीं किया जाएगा। इंटीरियर कुशाक से काफी मिलता-जुलता होगा और 360-डिग्री कैमरा और ADAS सूट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
ऐसा होगा गाड़ी का पावरट्रेन
स्कोडा की आगामी कॉम्पैक्ट SUV 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो 115hp की पावर और 178Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यह कुशाक की तुलना में हल्की होगी, जिससे बेहतर प्रदर्शन के साथ माइलेज बेहतर होने की उम्मीद है। लेटेस्ट कार की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहेगी और यह टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और रेनो किगर से मुकाबला करेगी।