बेनेली ने क्रूजर बाइक 502C को किया भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
इटैलियन बाइक निर्माता कंपनी बेनेली ने अपनी क्रूजर बाइक 502C को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को पिछले महीने ही पेश किया गया था। क्रूजर बाइक को मॉडर्न लुक दिया गया है, साथ ही इसमें TFT इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और 500cc का पैरलर ट्विन इंजन जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दें कि बेनेली 502C की बुकिंग पहले ही 10,000 रुपये की टोकन मनी पर शुरू कर दी गई थी।
बाइक को दिया गया है स्पोर्टी लुक
नई बेनेली 502C स्टाइल पैकेज के साथ एक स्पोर्टी क्रूजर है और इसे बाहर निकले हुए ब्लैक-ऑउट स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। इस बाइक में कुछ क्लासिक इंस्ट्रूमेंट फीचर्स जैसे लॉन्ग हैंडल बार और रिलैक्स राइडिंग पोजीशन के साथ ओवल शेप्ड LED हेडलाइट, ऐरो शेप्ड मिरर और ट्विन अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही यह मैट ब्लैक और मैट कॉन्यैक रेड कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल बनाता है इसे खास
फीचर्स के तौर पर यह अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक से लैस है। बेनेली की नई क्रूजर बाइक के अन्य मुख्य आकर्षण में इसका पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। यह एक फ्री-फ्लोटिंग सीट, डुअल बैरल एग्जॉस्ट सेटअप और चंकी फ्रंट सस्पेंशन के साथ आती है, साथ ही इसके दोनों सिरों पर 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं जो पिरेली एंजेल जीटी टायर के साथ आते हैं।
500cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन
इस बाइक में 500cc का लिक्विड कोल्ड, पैरलर ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 46.8PS की क्षमता और 6,000rpm पर 46Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है, जिसे चेन ड्राइव सिस्टम से लिंक किया गया है। फिलहाल बाइक को QJ SRV500 के रीबैज्ड वेरिएंट के रूप में सामने लाया गया है, जिसे 2020 में स्पाई तस्वीरों के माध्यम से देखा गया था।
सेफ्टी का है पुख्ता इंतजाम
राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेनली ने अपनी इस क्रूजर बाइक में सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके दोनों पहियों में डुअल चैनल के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, जिससे इसे रोड पर हैंडल करना बेहद आसान हो जाता है। सस्पेंशन ड्यूटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें सामने की तरफ 41 मिलीमीटर का अप-साइड डाउन फ्रोक्स और पीछे की तरफ प्रीलोडेड अडजेस्टबल सेंट्रल शॉक अब्जॉर्बर फिट किया गया है।
ये है बेनेली 502C की कीमत
भारत में बेनेली 502C की शुरुआती कीमत 4.98 लाख रुपये रखी गई है। यह लियोनसिनो 500 के समान इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित है लेकिन यह एक अलग सेगमेंट को पूरा करती है। इसी वजह से इसकी कीमत लियोनसिनो से लगभग 30,000 रुपये ज्यादा है। अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला कावासाकी वल्कन S से होगा, जिसकी कीमत 6.04 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम कीमत, दिल्ली पर आधारित है।