Page Loader
रॉयल एनफील्ड देश में करेगी अपनी लाइनअप को अपडेट, लॉन्च करेगी 4 नई बाइक्स  
रॉयल एनफील्ड 4 नई बाइक्स उतारने की योजना बना रही है (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड देश में करेगी अपनी लाइनअप को अपडेट, लॉन्च करेगी 4 नई बाइक्स  

लेखन अविनाश
Nov 01, 2023
10:25 am

क्या है खबर?

क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। कंपनी साल की शुरुआत में ही अपनी मीटियोर 650 बाइक लॉन्च कर चुकी है, वहीं 4 नई रेट्रो बाइक्स अभी भी पाइपलाइन में हैं। अगर आप भी कोई पावरफुल क्लासिक बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कंपनी द्वारा जल्द लॉन्च की जाने वाली इन बाइक्स को खरीदने पर विचार कर सकते हैं। आइये इन बाइक्स के बारे में जानते हैं।

#1

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452: अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये 

रॉयल एनफील्ड इस समय नई हिमालयन 452 बाइक पर काम कर रही है। कंपनी इसे 7 नवंबर को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस बाइक को 4 रंगों के विकल्प में उतारने की योजना है। इस बाइक को कंपनी के J-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप फ्यूल टैंक, सिंगल सीट और ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें नया 451.65cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है।

#2

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650: अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये

रॉयल एनफील्ड एक पावरफुल क्लासिक बाइक शॉटगन 650 पर भी काम कर रही है, जिसे अगले साल देश में उतारा जाएगा। इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा उपलब्ध होगी। बाइक को 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा। राइडर की सुरक्षा के लिए रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

#3

रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350: अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये

रॉयल एनफील्ड एक नई 350cc बाइक पेश करने की तैयारी में है। यह रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 नाम से बाजार में उतारी जा सकती है। इसके साइड बॉडी पैनल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर, फ्यूल टैंक और व्हीलबेस क्लासिक 350 के समान ही होंगे। नई बॉबर 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

#4

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650: अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये 

रॉयल एनफील्ड की आगामी स्क्रैम्बलर 650 बाइक जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकती है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, एक रिब्ड सीट, एक लंबा हैंडलबार, अंडाकार साइड पैनल और एक ऑफसेट सिंगल-पॉड कंसोल मिलेगा। इस बाइक में भी 648cc के पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 47bhp की पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, बेहतर ऑफ-रोड उपयोग के लिए इस इंजन को ट्यून भी किया जाएगा। ।

पोल

आपको इनमें से कौन-सी बाइक पसंद है?