रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 लॉन्च के लिए तैयार, टेस्टिंग में दिखी झलक
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड की आगामी स्क्रैम्बलर 650 बाइक जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकती है।
दरअसल, इसके टेस्ट म्यूल को हाल ही में विदेश में उत्पादन के लिए तैयार अवस्था में बिना किसी आवरण के देखा गया है। इससे बाइक के बारे में कुछ ताजा जानकारी सामने आई है।
लेटेस्ट बाइक का आर्किटेक्चर इंटरसेप्टर 650 जैसा ही होगा, लेकिन इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। तस्वीरों में बाइक स्पोक वाले पहियों पर ब्लॉक-पैटर्न टायर के साथ नजर आई है।
खासियत
इन फीचर्स के साथ आएगी स्क्रैम्बलर 650
नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, एक रिब्ड सीट, एक लंबा हैंडलबार, अंडाकार साइड पैनल और एक ऑफसेट सिंगल-पॉड कंसोल मिलेगा।
बाइक का फ्यूल टैंक क्लासिक टियरड्रॉप आकार का होगा, लेकिन सामने की ओर थोड़ा उठा हुआ होगा।
इसके अलावा सस्पेंशन के लिए इंटरसेप्टर पर लगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स के विपरीत अपसाइट-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर ड्यूल-स्प्रिंग यूनिट मिलेगी।
इसके साथ ही बाइक में हल्के वजन वाला सिंगल-साइडेड एग्जॉस्ट और 2 इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन मिल सकती हैं।
पावरट्रेन
अधिक शक्तिशाली होगा पावरट्रेन
आगामी स्क्रैम्बलर 650 में इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650 और सुपर मीटियोर 650 के समान 648cc, पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 47bhp की पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
हालांकि, ऑफ-रोड उपयोग के लिए इंजन को ट्यून किया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
दोपहिया वाहन को अगले साल 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।