रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 इन फीचर्स से होगी लैस, अगले महीने देगी दस्तक
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड नई हिमालयन 452 बाइक पर काम कर रही है। कंपनी इसे 7 नवंबर को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। लुक के मामले में यह बाइक मौजूदा मॉडल से काफी अलग होगी। इसमें 451cc का इंजन मिल सकता है, साथ ही इसमें ड्यूल चैनल ABS भी होगा। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ मिलने वाला है।
कैसा होगा रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 लुक?
रॉयल एनफील्ड की आने वाली हिमालयन 452 बाइक को कंपनी के J-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप फ्यूल टैंक, सिंगल सीट और ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जा सकता है। इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध होगा। बता दें कि इसमें ऑल-LED सेटअप, USB चार्जर और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।
451.65cc इंजन के साथ आएगी बाइक
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में इसमें नया 451.65cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 40bhp का अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इस पावरट्रेन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। यह बाइक करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और अनुमान है कि एक लीटर पेट्रोल में करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में मिलेंगे ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो आगामी बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक में ट्यूब वाले टायर, ड्यूल चैनल ABS, रियर ड्रम ब्रेक और हैलोजन वाले टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्पोक व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसके टॉप वेरिएंट में LED टर्न इंडिकेटर्स, 17-इंच के अलॉय व्हील और डुअल चैनल ABS जैसे स्पेक्स मिल सकते हैं। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, आगे इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3-4 लाख रुपये हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स खरीदना अब और आसान हो गया है। कंपनी ने OTO कैपिटल के सहयोग से 'एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम' पेश किया है। इसके तहत ग्राहक बिना खरीदे ही रॉयल एनफील्ड बाइक के मालिक बन सकते हैं। वे 1-3 साल के बीच 45 प्रतिशत तक कम EMI के साथ बाइक खरीद सकते हैं। इसके बाद वे पुरानी बाइक को वापस कंपनी को 77 फीसदी तक की निश्चित कीमत पर बेच सकते हैं।