Page Loader
त्योहारी सीजन में आ सकती हैं रॉयल एनफील्ड की ये शानदार बाइक्स, देखें लिस्ट
ये हैं रॉयल एनफील्ड की आगामी बाइक्स

त्योहारी सीजन में आ सकती हैं रॉयल एनफील्ड की ये शानदार बाइक्स, देखें लिस्ट

Oct 11, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

त्योहारी सीजन शुरू होते ही वाहन निर्माता एक के बाद एक नए मॉडल लॉन्च कर रहे हैं। रॉयल एनफील्ड भी अपनी कुछ नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने वाली है। अगर आप भी इस दिवाली रॉयल एनफील्ड बाइक लेने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए उन सभी आगामी रॉयल एनफील्ड बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी अगले कुछ हफ्तों में भारतीय बाजार में लॉन्च होने की संभावना है। पूरी लिस्ट नीचे देखें।

#1

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 400

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक स्क्रैम 400 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी की रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 400 बाइक एक रोड-बायस्ड टूरर बाइक होगी, जिसमें 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 24.6hp की पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

#2

रॉयल एनफील शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड द्वारा एक 650cc पैरेलल-ट्विन क्रूजर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसे भारत में शॉटगन नाम से जाना जा रहा है। आपको बता दें कि इसकी नेमप्लेट कंपनी द्वारा पहले ही रजिस्टर्ड हो चुकी है और इसमें 648cc का एयर-कूल्ड इंजन होगा जो 47.6hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। लॉन्च होने के बाद यह बाइक कावासाकी वल्कन S को टक्कर देगी।

#3

कॉन्टिनेंटल GT 650

वर्ष 2021 में रॉयल एनफील्ड की 120वीं वर्षगांठ है और इसी उपलक्ष्य में मोटरसाइकिल निर्माता कॉन्टिनेंटल GT 650 मोटरसाइकिल के स्पेशल एडिशन को शुरू कर सकती है। अपडेटेड मॉडल को हाल ही में कॉन्टिनेंटल GT कप में शामिल किया गया था, जिसमें बदलावों के रूप में एक बीस्पोक स्टेनलेस स्टील का एग्जॉस्ट, आगे और पीछे दोनों तरफ रेस-ट्यून सस्पेंशन और कम रेस क्लिप-ऑन हैंडलबार को शामिल किया गया है। इस बाइक को नई पेंट जॉब भी दी गई है।

#4

अपडेटेड हिमालयन बाइक

रॉयल एनफील्ड अपने एक रोड-ओरिएंटेड वर्जन पर भी काम कर रही है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और कुछ ही हफ्तों में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह बाइक काफी हद तक फेमस हिमालयन बाइक की तरह है और इसमें हिमालयन के समान इंजन और चेसिस दी जाएगी। हालांकि, नई बाइक के पहियों के एक अलग सेट दिया जाएगा। माना जा रहा है कि यह हिमालयन का एक किफायती वर्जन होगा।