टेस्टिंग के दौरान नजर आई रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 बाइक, दिखा नया फ्रंट लुक
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एफील्ड इस साल तीन नई मोटरसाइकिल क्रूजर 650, सुपर मीटियोर 650 और शॉटगन 650 लॉन्च करने की योजना बना रही है।
इसमें से शॉटगन 650 को हाल ही में सामने की तरफ नए डिजाइन और एक नए हेडलाइट के साथ टेस्टिंग करते देखा गया।
बता दें कि शॉटगन 650 को 2021 EICMA में SG650 कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था और यह भारत के साथ-साथ विदेशों में भी लॉन्च होने वाली है।
डिजाइन
कैसा होगा बाइक का लुक?
टेस्टिंग के दौरान देखा गया मॉडल बिना किसी कैमोफ्लेज के था, जिससे इसके लुक को साफ देखा जा सकता था।
बाइक रॉयल एनफील्ड के सिग्नेचर रेट्रो फीचर्स जैसे राउंड हेडलैंप और रियर व्यू मिरर, टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और वाइड रियर मडगार्ड के साथ नजर आई है। इसमें LED हेडलाइट के अलावा ब्लिंकर में हैलोजन बल्ब होंगे।
बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध होगा।
इंजन
दिया गया है 648cc का दमदार इंजन
रॉयल एनफील्ड शॉटगन को 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
इस इंजन के साथ यह बाइक 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 20 से 25 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
फीचर्स
ड्यूल चैनल ABS के साथ आएगी बाइक
बता दें कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स बेहद सुरक्षित और मजबूत होती हैं। राइडर की सुरक्षा के लिए रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
साथ ही ब्रेक लगाने के दौरान बेहतर संचालन के लिए ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का इस्तेमाल किया गया है।
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर दो तरफा स्प्रिंग्स दिया गया है।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
शॉटगन 650 की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, इसलिए सही जानकारी के लिए इसके लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा। हालांकि अनुमान है कि इसे भारत में पांच लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
हिमालयन 450
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
रॉयल एनफील्ड जल्द ही हिमालयन 450 बाइक को भी लॉन्च करने वाली है। इसे बाजार में पहले से मौजूद हिमालय 411 की जगह पर देखा जा रहा है।
हिमालयन 411 तीन वेरिएंट के साथ 411cc के इंजन के साथ आती है, जबकि हिमालयन 450 को इंजन अपडेट के साथ लाया गया है। हालांकि, इसके बेस को हिमालयन 411 बाइक से लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, नई बाइक के लॉन्च होते ही कंपनी हिमालयन 411 का उत्पादन बंद कर देगी।