भारत में लॉन्च हुई हॉप OXO इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी हॉप इलेक्ट्रिक ने सोमवार को अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक OXO लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट OXO और OXO X में भारतीय बाजार में उतारा है।
ग्राहक इस बाइक को चुनिंदा मॉडल या कंपनी के वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि अपने लेटेस्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी की वजह से यह भारतीय बाजार के लिए गेम-चेंजर साबित होगी।
आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो इसे शार्प दिखने वाली डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ हैंडलैम्प, ऑल LED लाइटिंग सेटअप के साथ उतारा गया है।
साथ ही इसमें 5-इंच का IP67-रेटेड डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। यह बाइक के सभी जरूरी जानकारी जैसे स्पीड, बैटरी चार्जिंग टाइम और रेंज की जानकारी राइडर्स को देता है। यह डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
इसमें 4G कनेक्टिविटी और ऐप के माध्यम से स्पीड कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स भी हैं।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
जानकारी के अनुसार, हॉप की इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 3.75kWh की बैटरी पैक और 6200W के इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
यह बाइक मात्र चार सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। बेहतरीन राइडिंग के लिए इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स-ईको, पावर और स्पोर्ट्स भी दिए गए हैं।
जानकारी
300 शहरों में होंगे रिटेल स्टोर्स
वर्तमान में कंपनी अपने रिटेल सेंटर के विस्तार की योजना बना रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 10 नए एक्सक्लूसिव शहरों को जोड़ने के साथ है हॉप के अब पूरे भारत में 12 राज्यों में 100 से भी ज्यादा एक्सक्लूसिव सेंटर उपलब्ध हैं।
कंपनी की योजना इस साल पूरे भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने का है। इसके लिए कंपनी 2022 में 300 से अधिक शहरों में रिटेल उपस्थिति दर्ज करने की योजना बना रही है।
जानकारी
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में OXO इलेक्ट्रिक बाइक को 1.25 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका मुकाबला रिवोल्ट 4V इलेक्ट्रिक के साथ होगा। इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी और अब तक इसकी 5,000 यूनिट्स बुक हो चुकी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है कंपनी
कंपनी ने हॉप एनर्जी नेटवर्क स्थापित करने की अपनी योजनाओं का ऐलान पहले ही कर चुकी है। जो यूजर्स को बिल्ट-इन बैटरी सर्विस के साथ-साथ चार्जिंग भी मुहैया करेगा।
कंपनी की मानें तो इससे ड्राइवर को अपनी डिस्चार्ज हो चुकी बैटरी को केवल 30 सेकेंड में पूरी तरह से चार्ज होने वाली बैटरी से बदलने में मदद मिलेगी।
चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए कंपनी करोड़ो रुपये निवेश कर रही है।