रेनो-निसान करेंगी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार, भारत में लॉन्च करेंगी छह नई गाड़ियां
भारत में अपनी लाइनअप का विस्तार करने के लिए रेनो और निसान मोटर्स जल्द ही कुछ नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं। दोनों कंपनियां 2024 तक कुल छह नई गाड़ियां देश में उतारने वाली है। वर्तमान में निसान अपनी X-ट्रेल, जूक और Qashqai कार पर काम कर रही है। वहीं रेनो की डस्टर, क्विड इलेक्ट्रिक और अर्काना SUV भी पाइपलाइन में हैं। दोनों कंपनियां 1999 से साथ मिलकर काम कर रही हैं। चेन्नई में इनकी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है।
निसान X-ट्रेल
निसान भारत में अपनी नई कार निसान X-ट्रेल लॉन्च करेगी। इसमें ब्लैक-आउट ग्रिल, बड़े एयर वेंट्स, स्मूथ LED हेडलैंप और L शेप के DRL दिए जा सकते हैं, जो कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। इसमें 2.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 170hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
निसान Qashqai
निसान Qashqai कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले लोकप्रिय मॉडलों में से एक है। यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार में हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। भारतीय बाजार में इसे लगभग 10 से 12 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
निसान जूक
निसान इस साल के अंत तक अपनी निसान जूक को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है। इस गाड़ी की कीमत 15 लाख के आस-पास होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 2.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 170hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यात्रियों के सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा, इंजन इम्मोबिलाइज़र और EBD के साथ ABS दिए गए हैं।
रेनो डस्टर फेसलिफ्ट
रेनो अपनी डस्टर के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। इसकी लॉन्चिंग 2024 में होगी। नई डस्टर में 7-सीटर केबिन मिलेगा, जो पहले की तुलना में अधिक आरामदायक होगा। इसका व्हीलबेस 2673mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm होने की उम्मीद है। 1.5 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा, जो 104bhp की पावर और 142Nm के पीक टॉर्क जनरेट करेगा। भारत में इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
रेनो क्विड इलेक्ट्रिक
देश इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए दिग्गज वाहन कंपनी रेनो जल्द ही अपनी रेनो क्विड को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतारने वाली है। कंपनी इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे इसी साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह लगभग 295 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसे 10 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
रेनो अर्काना SUV
पिछले कुछ समय में रेनो की नई कार अर्काना को देश के कई हिस्सों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV है। अर्काना के दो अलग-अलग मॉडल्स की बिक्री करती है। कुछ बाजारों में यह रेनो B0 प्लेटफॉर्म पर आधारित है और कुछ जगहों पर यह अधिक उन्नत CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित मॉडल पर उपलब्ध है। इस गाड़ी के पावरट्रेन की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इसकी कीमत भी करीब 20 लाख रुपये होगी।