Page Loader
रेनो डस्टर भारत में करेगी वापसी, 7-सीटर केबिन के साथ अगले साल हो सकती है पेश
भारत में वापसी करेगी नई रेनो डस्टर (तस्वीर: twitter@_dead_cells_)

रेनो डस्टर भारत में करेगी वापसी, 7-सीटर केबिन के साथ अगले साल हो सकती है पेश

लेखन अविनाश
Nov 24, 2022
08:09 am

क्या है खबर?

वाहन निर्माता कंपनी रेनो अपनी डस्टर के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी इसे अगले साल भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। वहीं, इसकी लॉन्चिंग 2024 में होगी। नई डस्टर में 7-सीटर केबिन मिलेगा, जो पहले की तुलना में अधिक आरामदायक होगा। रेनो, निसान के साथ मिलकर खास CMF-B प्लेटफॉर्म भी बना रही है, जिसके लिए कंपनी लगभग 4,000 करोड़ रुपये निवेश कर चुकी है। इस प्लेटफार्म के तहत दोनों कंपनियां कई गाड़ियां लॉन्च कर सकती हैं।

डिजाइन

कैसा होगा नई डस्टर का लुक?

डिजाइन की बात करें तो नई रेनो डस्टर को दो प्लेटफार्मों में पेश किया जाएगा। यूरोपीय बाजारों के लिए CMF-B और भारत के लिए पुराना BO प्लेटफॉर्म। हालांकि, इसकी लंबाई को बढ़ाया जायेगा। इस SUV में मस्कुलर हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़े एयर डैम, सिल्वर स्किड प्लेट और DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलेंगे। वहीं, इसमें ऐरो कट डिजाइन और नए LED टेललैंप्स दिए जा सकते हैं। इसका व्हीलबेस 2673mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm होने की उम्मीद है।

इंजन

पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी

नई डस्टर को पावरफुल इंजन के साथ लाया जाएगा। साथ ही इसमें ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी भी होगी। इसमें पहला BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 154bhp की पावर और 254Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा, जो 104bhp की पावर और 142Nm के पीक टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।

केबिन

7-सीटर केबिन के साथ आएगी डस्टर

रेनो डस्टर मध्यम परिवार के लिए एक आदर्श गाड़ी मानी जाती है। इसके अपडेटेड मॉडल में 7-सीटर केबिन की सुविधा मिलेगी, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा SUV में 7.0-इंच का टचस्क्रीम इनफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है, जो एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा मिलेंगे।

जानकारी

क्या होगी नई डस्टर की कीमत?

भारतीय बाजार में रेनो डस्टर के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। इसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

जानकारी

2012 में पहली बार आई थी डस्टर SUV

रेनो डस्टर ने 2012 में भारतीय बाजार में दस्तक दी थी। डस्टर बाजार में दमदार लुक और मजबूत क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध थी। हालांकि, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा की तुलना में इसका डिजाइन और फीचर-सेट पुराना हो चुका था। इस वजह से इसी साल फरवरी में रेनो ने डस्टर का उत्पादन बंद कर दिया था और तब से कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी जल्द ही इसे अपडेटेड वेरिएंट में उतार सकती है।