रेनो कर रही अपने पोर्टफोलियो में विस्तार, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई नई SUV अर्काना
फ्रांस की ऑटो निर्माता कंपनी रेनो भारत में किफायती रेंज में वाहनों की बिक्री के लिये जानी जाती है। मौजूदा समय में यह कंपनी भारतीय बाजार में सिर्फ तीन कारों क्विड, किगर और ट्राइबर की बिक्री कर रही है। पिछले कुछ समय में कंपनी की नई कार अर्काना को देश के कई हिस्सों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV है। गौरतलब है कि पिछले दिनों रेनो की कोलियोस को भी स्पॉट किया गया था।
वैश्विक बाजारों में हो रही है इस कार की बिक्री
यह साफ है कि रेनो अपने पोर्टफोलियो के विस्तार में लगी हुई है और जल्द ही बाजार में कई नई कारें इनके शोरूम में दिखाई देंगी। मौजूदा समय में रेनो अर्काना की बिक्री ऑस्ट्रेलिया, कजाकिस्तान, दक्षिण कोरिया और कई यूरोपीय देशों के वैश्विक बाजार में होती है। भारत में इस SUV की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार की लंबे समय से टेस्टिंग कर रही है।
वैश्विक बाजार में दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है यह कार
वैश्विक स्तर पर कंपनी अर्काना के दो अलग-अलग मॉडल्स की बिक्री करती है। कुछ बाजारों में यह रेनो B0 प्लेटफॉर्म पर आधारित है और कुछ जगहों पर यह अधिक उन्नत CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित मॉडल पर उपलब्ध है। भारत में रेनो ने B0 प्लेटफॉर्म का उपयोग डस्टर और कैप्चर जैसी कारों में किया है। इनमें से डस्टर एक सफलत कार साबित हुई थी, जबकि कैप्चर भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी जमाने में विफल रही थी।
साइज में कैसी है यह कार?
आकार के मामले में अर्काना की लंबाई 4545mm है, जिससे यह जीप कंपास, रेनो कैप्चर से लंबी और MG हेक्टर या टाटा हैरियर से थोड़ी छोटी है। इसकी चौड़ाई 1820mm है, जो इसे कंपास या डस्टर के बराबर बनाती है। इसकी कूपे जैसी स्टाइल की वजह से यह ऊंचाई में 1565mm है, जो अधिकांश नए जमाने की क्रॉसओवर SUVs की तुलना में काफी कम है। इसमें 2721mm का व्हील-बेस और 208mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
किस कीमत पर हो सकती है भारत में लॉन्च?
रेनो डस्टर को अपने पोर्टफोलियो से बाहर कर चुकी है। जिसके परिणामस्वरूप कंपनी के पास देश में अब सिर्फ एक हैचबैक और दो SUVs बिक्री के लिये उपलब्ध हैं। अनुमान के अनुसार, अर्काना की कीमत लगभग 12 लाख से रुपये से शुरू हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
रेनो भारतीय बाजार में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक मेगन ई-टेक कार के साथ इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना भी बना रही है। मेगन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कंपनी द्वारा बनाई गई खास CMF-EV प्लेटफॉर्म पर बनी पहली कार है, जिसे पिछले साल म्यूनिख ऑटो शो में पेश किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इसे पूरी तरह से निर्मित यूनिट्स (CBU) के रूप में लाया जा सकता है और इसका डिजाइन मेगन E-विजन कॉन्सेप्ट से प्रेरित है।