रेनो किगर और निसान मैग्नाइट को ग्लोबल NCAP टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग
किसी भी गाड़ी में सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने बहुत जरूरी हैं। इसी की जांच करने के लिए ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल NCAP) ने हाल में भारत में बनी निसान मैग्नाइट SUV और रेनो किगर का क्रैश टेस्ट किया, जिसमें इन दोनों कारों को 4-स्टार रेटिंग मिली है। इन दोनों कारों को 'भारत के लिए सुरक्षित कार अभियान' के तहत टेस्ट किया गया है। चलिए जानते हैं विभिन्न सेगमेंट में किसकी क्या रेटिंग रही।
क्या होता है NCAP टेस्ट?
सभी नई कारों को सुरक्षा के न्यूनतम मानक को पूरा करना होता है, क्योंकि कम सुरक्षित वाहनों में दुर्घटना की संभावना ज्यादा होती है। इसके लिए न्यू कार असिस्टेंस प्रोग्राम (NCAP) स्थापित किए गए हैं ताकि संबंधित अधिकारियों द्वारा देखा जा सके कि ये कारें दुनियाभर में अप्रूव्ड सेफ्टी स्टैंडर्ड टेस्ट में पास कर पाती हैं या नहीं। इसमें अधिकतम पांच स्टार रेटिंग दी जाती है। इसमें ग्लोबल NCAP, यूरो NCAP और ASEAN NCAP जैसी कई टेस्ट एजेंसियां शामिल हैं।
निसान मैग्नाइट SUV की क्या रही रेटिंग?
निसान मैग्नाइट SUV 2020 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से भारत में खूब पसंद की गई। इसे विभिन्न सेफ्टी रेटिंग के आधार पर एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 11.85 प्रतिशत रेटिंग मिली है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 24.88 प्रतिशत रेटिंग मिली है। इस तरह चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए निसान मैग्नाइट अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है और इस सेगमेंट में 2-स्टार मिले हैं।
एशियन टेस्ट में भी मैग्नाइट को मिल चुके हैं 4-स्टार
जानकारी के लिए आपको बता दें कि निसान मैग्नाइट भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इसे एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार मिल चुके हैं। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 39.02 अंक मिले हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा के लिए इस कार को 16.31 अंक और सेफ्टी असिस्टेंस के लिए 15.28 अंक मिले हैं। इस तरह मैग्नाइट को NCAP टेस्ट में कुल 70.60 अंक के साथ 4-स्टार मिले है।
सुरक्षा के लिए मिलते हैं ये फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर मैग्नाइट के केबिन में नया इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है जो एंड्रॉयड ऑटो, इन-बिल्ट नेविगेशन, वायरलेस मिरर लिंक और वीडियो प्ले से लैस है। पार्किंग के दौरान बेहतर सुविधा के लिए निसान ने इस ट्रिम में रियर पार्किंग कैमरा भी लगाया है। साथ ही कम्फर्ट के लिए इसमें कप होल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट सीट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, फ्रंट सीट्स बैक पॉकेट्स और ISOFIX माउंट्स फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
रेनो किगर को मिली इतनी रेटिंग
भारत में रेनो की सबसे पसंदीदा कार किगर को भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है। बाकी रेटिंग्स की बात करें तो एडल्ट ऑक्यूपेंट बॉक्स में कुल 17 में से 12.34 प्रतिशत रेटिंग मिली है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट बॉक्स में इसकी रेटिंग मैग्नाइट की तुलना में थोड़ी कम है। इसे चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेगमेंट में कुल 49 में से 21.05 प्रतिशत रेटिंग दिया गया है। इस तरह किगर को भी चाइल्ड ऑक्यूपेंट 2-स्टार मिले हैं।
जल्द आने वाली है भारत की खुद की NCAP रेटिंग
भारत बहुत जल्द कारों की सेफ्टी फीचर्स को रेट करने के लिए कुछ की NCAP रेटिंग ला सकती है। हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में वाहनों के लिए एक नई स्टार रेटिंग प्रणाली की घोषणा की है। यह ग्लोबल NCAP और यूरोपियन NCAP की तर्ज पर होगा और इसे 'भारत NCAP' कहा जाएगा। इसमें आठ यात्रियों तक ले जाने वाले सभी नए वाहनों के लिए कम से कम छह एयरबैग होना अनिवार्य कर दिया जाएगा।