
रेनो की इन गाड़ियों पर मिल रहा 1.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
क्या है खबर?
अक्टूबर की तरह ही नवंबर महीने में भी रेनो अपनी गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। अगर आप पिछले महीने रेनो की गाड़ी खरीदने से चूक गए हैं तो इस महीने इनकी खरीद पर आप 1.30 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
इन बेनेफिट्स को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनेफिट और कॉर्पोरेट बेनेफिट के रूप में प्राप्त किया जा सकता है।
आइये जानते हैं रेनो के किस मॉडल पर कितना बेनेफिट मिल रहा है।
कार #1
रेनो क्विड
कंपनी की तरफ से रेनो क्विड कार पर 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बेनेफिट और चुनिंदा वेरिएंट पर 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
इतना ही नहीं 2020 मॉडल के लिए 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है, जबकि ग्रामीण छूट 5,000 रुपये है।
कार के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 999cc का इंजन है, जो 67hp की पावर और 91Nm टॉर्क जनरेट करता है।
कार #2
रेनो ट्राइबर
नवंबर महीने में रेनो की प्री-MY2021 ट्राइबर खरीदने पर आपको 25,000 का कैश डिस्काउंट, 25,000 का एक्सचेंज बेनेफिट और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल सकता है।
वहीं, MY2021 मॉडल के लिए 10,000 का कैश डिस्काउंट, 20,000 का एक्सचेंज बेनेफिट और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके अलावा दोनों वेरिएंट पर 5,000 रुपये की ग्रामीण छूट भी है।
डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोमेड ग्रिल, 15-इंच अलॉय व्हील्स और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं।
कार #3
रेनो किगर
कंपनी की तरफ से रेनो किगर पर कुल 25,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसमें 10,000 रुपये की लॉयल्टी बेनिफिट और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट शामिल है। इसके अलावा इसकी खरीद पर 5,000 रुपये का की ग्रामीण छूट भी है।
किगर के डिजाइन की बात करें तो इसमें स्लीक ग्रिल, LED हेडलाइट्स, रूफ रेल्स और 16-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। कार में चार एयरबैग के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन भी दिए गए है।
कार #4
रेनो डस्टर
कंपनी रेनो डस्टर पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 का एक्सचेंज बेनेफिट और 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।
इस तरह रेनो डस्टर पर सबसे अधिक 1.30 लाख तक का बेनेफिट मिल रहा है।
इतना ही नहीं इसमें अतिरिक्त 15,000 रुपये की ग्रामीण छूट भी लागू है।
इसका 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 154hp की पावर और 254Nm पीक टार्क जनरेट करता है, जबकि 1.5 लीटर इंजन 104.5hp की पावर और 142Nm का टार्क जनरेट करता है।