पोर्शे लेकर आ रही केयेन EV, 2024 में लॉन्च होगी यह इलेक्ट्रिक गाड़ी
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी पोर्शे 2024 में अपनी केयेन EV को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे ब्रांड के प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (PPE) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। इस कार को स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट तकनीक के साथ शानदार केबिन दिया गया है। यह एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा संचालित होगी, जो अधिकतम 603hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में क्या कुछ जानकारी मिली है।
कैसा है पोर्शे केयेन का लुक?
पोर्शे केयेन के फ्रंट एयर इंटेक पर विशेष प्लैटिनम फिनिश, 21 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये और पीछे 'पोर्शे' की ब्रांडिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ब्लैक साइड विंडो और स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम कार के स्पोर्टी लुक को और आकर्षक बनाते हैं। इसमें डायनेमिक लाइट सिस्टम के साथ LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। खरीदारों के पास इसे पांच रंगों- महोगनी, कैरारा व्हाइट, जेट ब्लैक, क्रेयॉन और मूनलाइट ब्लू में से चुनने का विकल्प है।
दो सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी यह लग्जरी कार
पावरट्रेन की बात करें तो पोर्शे केयेन में 100kWh की बैटरी पैक के साथ दो सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। यह लग्जरी कार मात्र 25 मिनट में 5 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। यह सेटअप 603hp की पावर और 1001Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें वन-स्पीड गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी उपलब्ध होगा। इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित रियर डिफरेंशियल और पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
पोर्श केयेन EV के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
केबिन के फीचर्स की बात करें तो पोर्श केयेन EV में एक शानदार केबिन मिलेगा, इसमें सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, रियर AC वेंट और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील की सुविधा दी जाएगी। साथ ही इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, EBD और क्रैश सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
क्या होगी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत?
नई पोर्शे केयेन SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 60 से 80 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जायेगा।
नई तकनीक ला रही पोर्शे
पोर्शे अपने ग्राहकों को अधिक सुविधा देने के लिए एक जबरदस्त तकनीक लेकर आने वाली है। कंपनी ने इसे डिजिटल ट्विन नाम दिया है। यह तकनीक आपकी कार की अन्य तकनीकों का उपयोग करके यह पता लगा सकती है कि कार को सर्विसिंग की जरूरत कब होगी। इस तरह इसकी मदद से आप अपनी कार को सही समय पर सर्विसिंग करा पाएंगे। इसके अलावा यह किसी भी तरह का फॉल्ट के होने से पहले ही उसका अनुमान लगा सकती है।