पोर्शे लेकर आ रही केयेन SUV का 2024 वेरिएंट, अपडेटेड इंजन के साथ जल्द होगी लॉन्च
क्या है खबर?
जर्मनी की स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने पिछले साल भारत में खूब गाड़ियां बेची थी।
अब अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी केयेन (Cayenne) स्पोर्ट्स कार के 2024 वेरिएंट पर काम कर रही है।
इस लग्जरी कार को जल्द ही पेश किया जायेगा। कंपनी इसमें पावरफुल इंजन का इस्तेमाल करने वाली है। इसमें एक हाइब्रिड इंजन का भी विकल्प दिया जा सकता है।
डिजाइन
कैसा होगा पोर्शे केयेन का लुक?
डिजाइन की बात करें तो पोर्शे केयेन के फ्रंट एयर इंटेक पर विशेष प्लैटिनम फिनिश, 21 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये और पीछे 'पोर्शे' की ब्रांडिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ब्लैक साइड विंडो और स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम कार के स्पोर्टी लुक को और आकर्षक बनाते हैं। इसमें डायनेमिक लाइट सिस्टम के साथ LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं।
खरीदारों के पास इसे पांच रंगों- महोगनी, कैरारा व्हाइट, जेट ब्लैक, क्रेयॉन और मूनलाइट ब्लू में चुनने का विकल्प है।
इंजन
मिलेगा तीन इंजनों का विकल्प
नई केयेन कार में 3.0-लीटर का V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन (349hp/500.2Nm) और 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन (469hp/600.6Nm) का विकल्प मिल सकता है।
जानकारी के अनुसार, इसमें एक 464hp की पावर जनरेट करने वाला प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिल सकता है, जिसे 3.0-लीटर वाले V6 इंजन के साथ 174hp इलेक्ट्रिक मोटर और 25.9kWh की बैटरी से जोड़ा जाएगा।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी गाड़ी
नई केयेन में सिल्वर और टेक्सचर्ड एल्यूमीनियम फिनिश डैशबोर्ड दिया जा सकता है।
इसमें ब्रश एल्यूमीनियम डोर सिल्स, क्रेयॉन-रंगीन सीटबेल्ट, नए लोगो और पैरानॉमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें एक प्रीमियम बोस सराउंड साउंड सिस्टम, 8-वे इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्टेब लेदर की स्पोर्ट्स सीटें शामिल हैं।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा, EBD और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
नई पोर्शे केयेन SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 60 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जायेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल ही पोर्शे ने अपनी दो मिड साइज स्पोर्ट्स कार- 718 केमैन GTS 4.0 और बॉक्सटर GTS 4.0 को भारतीय बाजार लॉन्च किया था।
इन दोनों कारों में एक शानदार केबिन है, जिसमें दो बकेट सीट, एक एनालॉग घड़ी, एक बोस साउंड सिस्टम, दरवाजों में स्टोरेज नेट और एक 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील लगे हैं।
पोर्शे केमैन GTS 4.0 को भारत में 1.46 करोड़ रुपये और बॉक्सटर GTS 4.0 को 1.49 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है।