ये फीचर्स बनाते हैं पोर्श पैनामेरा प्लेटिनम को एक बेहतरीन कार
क्या है खबर?
पोर्श ने दिसंबर की शुरुआत में भारत में अपनी पैनामेरा प्लेटिनम एडिशन SUV को लॉन्च किया था। इस कार को नवंबर में विश्वभर में पेश किया गया था।
इस कार का डिजाइन बेहद आकर्षक है। इसे V6 और V8 इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें नए फीचर्स को सपोर्ट करने वाला शानदार केबिन भी दिया गया है।
आइये, इस कार के कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानते हैं।
#1
कार में दिया गया है प्राइवेसी ग्लास
पोर्श पैनामेरा प्लेटिनम में ब्लैक-आउट मैटेलिक पेंटवर्क और पीछे की खिड़कियों पर प्राइवेसी ग्लास दिया गया है।
कार को ब्लैक टेलपाइप, विंडो ट्रिम्स के लिए ग्लॉस ब्लैक फिनिश और मानक मॉडल के समान मैटेलिक रंग मिलता है। इसमें एयर आउटलेट ट्रिम के लिए साटेन फिनिश भी दिया गया है।
पनामेरा में 21-इंच अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक फिनिश मिलता है। वहीं, लाइटिंग के लिए पोर्श डायनेमिक लाइट सिस्टम प्लस के साथ LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स को शामिल किया गया है।
#2
केबिन में दिया गया है 14-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम
केबिन के अंदर की बात करें तो नई कार में आपको 'प्लैटिनम एडिशन' लोगो देखने को मिलता है, जिसके साथ काले रंग में ब्रश एल्यूमीनियम डोर सिल गार्ड और काले रंग की अपहोल्स्ट्री दी गई है।
इसके अलावा प्लेटिनम एडिशन के आगे की सीटों में 14 तरह से इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फीचर एडेप्टिव एयर सस्पेंशन के साथ पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (PASM) और 14-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम भी दिया गया है।
#3
कार में है फुल-कलर्ड हेड-अप डिस्पे
कार में एक फुल-कलर्ड हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है जो ड्राइविंग की पूरी जानकारी ड्राइवर को देता है।
यात्रियों की सुरक्षा पोर्श इनोड्राइव, अनुकूली क्रूज नियंत्रण, साथ ही ट्रैफिक जाम असिस्ट की पेशकश की जाती है।
जानकारी के लिए बता दें कि कार में पोर्श कनेक्ट को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। इस ऐप का उपयोग करके यूजर कॉल, लोकेशन और कैलेंडर को सीधे एक्सेस कर सकता है।
#4
कार में हैं चार ड्राइविंग मोड
पैनामेरा प्लेटिनम वेरिएंट में पोर्श 4-D चेसिस कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जो स्पोर्टी और आरामदायक ड्राइविंग के बीच संतुलन प्रदान करता है।
व्यक्तिगत ड्राइविंग के लिए कार में चार ड्राइविंग मोड- नॉर्मल, इंडिविजुअल, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस दिए गए हैं।
कंपनी ने अपनी इस कार के केबिन के अंदर क्लाइमेट कण्ट्रोल और रियर-एक्सल स्टीयरिंग भी दिए गए हैं जो ड्राइविंग को बेहद सरल बनता है और पार्किंग को भी आसान बनाती है।
#5
दमदार इंजन के साथ आई है यह कार
पोर्शे पैनामेरा प्लेटिनम वेरिएंट के अलावा भारत में यह चार वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड मॉडल, GTS, टर्बो S और S E-हाइब्रिड में उपलब्ध हैं।
पैनामेरा प्लेटिनम एडिशन को दो वेरिएंट्स- रेगुलर और स्टैंडर्ड S E-हाइब्रिड में उपलब्ध होने की संभावना है।
रेगुलर मॉडल 2.9 लीटर V6 ट्विन-टर्बो इंजन के साथ 330PS की पावर और 450Nm के टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरी ओर S E-हाइब्रिड में 4-लीटर V8 इंजन के साथ आता है, जो 690PS की पावर और 870Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
जानकारी
क्या है इस कार की कीमत?
भारत में पोर्शे पैनामेरा प्लेटिनम एडिशन को 1.71 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि इसका स्टैंडर्ड मॉडल 1.55 करोड़ रुपये से शुरू होता है। नए मॉडल के लॉन्चिंग के साथ ही बाकी के मॉडल्स को भी कुछ अपडेट्स दिए गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आपको पता है?
पोर्शे अपने ग्राहकों को अधिक सुविधा देने के लिए एक जबरदस्त तकनीक लेकर आने वाली है। कंपनी ने इसे डिजिटल ट्विन नाम दिया है।
यह तकनीक आपकी कार की अन्य तकनीकों का उपयोग करके यह पता लगा सकती है कि कार को सर्विसिंग की जरूरत कब होगी।
इस तरह इसकी मदद से आप अपने कार को सही समय पर सर्विसिंग करा पाएंगे। इसके अलावा यह किसी भी तरह के फॉल्ट के होने से पहले ही उसका अनुमान लगा सकती है।