भारत में लॉन्च हुआ पोर्शे पनामेरा प्लेटिनम एडिशन, कीमत 1.71 करोड़ रुपये
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने इस साल की शुरुआत में 2021 पनामेरा रेंज को भारत में लॉन्च किया था और अब इसके प्लेटिनम एडिशन को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। यह कार स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में कई नए अपडेट्स के साथ आई है और इसे देश में सभी डीलरशिप पर ऑर्डर किया जा सकता है। आपको बता दें कि इसे पहले इससे पनामेरा प्लेटिनम एडिशन को LA मोटर शो में भी पेश किया गया था।
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो पनामेरा प्लेटिनम एडिशन को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ पेश किया गया है। कार को ब्लैक टेलपाइप, विंडो ट्रिम्स के लिए ग्लॉस ब्लैक फिनिश और मानक के रूप में मैटेलिक रंग मिलता है। इसमें एयर आउटलेट ट्रिम के लिए साटेन फिनिश भी है। पनामेरा में 21-इंच अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक फिनिश मिलता है। वहीं, लाइटिंग के लिए पोर्श डायनेमिक लाइट सिस्टम प्लस के साथ LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स को शामिल किया गया है।
केबिन को दिया गया है ब्लैक थीम
केबिन के अंदर की बात करें तो नई कार में आपको 'प्लैटिनम एडिशन' लोगो देखने को मिलता है, जिसके साथ काले रंग में ब्रश एल्यूमीनियम डोर सिल गार्ड और काले रंग की अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा प्लेटिनम एडिशन के आगे की सीटों में 14 तरह से इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फीचर एडेप्टिव एयर सस्पेंशन के साथ पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (PASM) और 14-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम भी दिए गए हैं।
ट्विन-टर्बो इंजन के साथ आएगी पनामेरा प्लेटिनम
पोर्शे पैनामेरा प्लेटिनम वेरिएंट के अलावा भारत में यह चार अतिरिक्त वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड मॉडल, GTS, टर्बो S और S E-हाइब्रिड में उपलब्ध है। पैनामेरा प्लेटिनम एडिशन को दो वेरिएंट्स-रेगुलर और स्टैंडर्ड S E-हाइब्रिड में उपलब्ध होने की संभावना है। रेगुलर मॉडल 2.9 लीटर V6 ट्विन-टर्बो इंजन के साथ 330PS की पावर और 450Nm के टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी ओर S E-हाइब्रिड, 4-लीटर V8 इंजन के साथ आता है, जो 690PS की पावर और 870Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
यह है प्लेटिनम एडिशन की कीमत
भारत में पोर्शे पैनामेरा प्लेटिनम एडिशन को 1.71 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि इसका स्टैंडर्ड मॉडल 1.55 करोड़ रुपये से शुरू होता है। GTS की कीमत 1.99 करोड़ रुपये और टर्बो S की कीमत 2.31 करोड़ रुपये है। वहीं, टॉप-ऑफ-द-लाइन पनामेरा टर्बो S E-हाइब्रिड की कीमत 2.71 करोड़ रुपये हैं। नए मॉडल के लॉन्चिंग के साथ ही बाकी के मॉडल्स को भी कुछ अपडेट्स दिए गए हैं।
पोर्शे ला रही नई सर्विस तकनीक
पोर्शे अपने ग्राहकों को अधिक सुविधा देने के लिए एक जबरदस्त तकनीक लेकर आने वाली है। कंपनी ने इसे डिजिटल ट्विन नाम दिया है। यह तकनीक आपकी कार की अन्य तकनीकों का उपयोग करके यह पता लगा सकती है कि कार को सर्विसिंग की जरूरत कब होगी। इस तरह इसकी मदद से आप अपने कार को सही समय पर सर्विसिंग करा पाएंगे। इसके अलावा यह किसी भी तरह की फॉल्ट के होने से पहले ही उसका अनुमान लगा सकती है।