पोर्शे की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट हुई नई 718 केमैन GT4 RS कार, जानें फीचर्स
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे जल्द ही भारत में अपनी एक नई कार पेश करने वाली है। कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर 718 केमैन GT4 RS कार को लिस्ट किया है, जो इसके जल्द लॉन्चिंग की ओर इशारा करती है।
जहां तक हाइलाइट्स की बात है, इस प्रीमियम फोर-व्हीलर में एक आक्रामक डिजाइन और कई फीचर्स के साथ एक स्टाइलिश 2-सीटर केबिन दिया गया है।
आइए इस लग्जरी कार के बारे में विस्तार से जानते हैं।
एक्सटिरीयर
कैसा है कार का डिजाइन?
718 केमैन GT4 RS कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें इसमें पुराने जमाने के स्वान नेक माउंट के साथ एल्युमीनियम सपोर्ट दिया गया है।
इसमें लगा स्लोपिंग रूफलाइन, वेंट्स के साथ कार्बन फाइबर बोनट, एडजस्टेबल डिफ्यूज़र, बड़े एयर डैम और आंखों की तरह के हेडलाइट्स इसे और आकर्षक बनाते हैं।
इसके अलावा इसके किनारों पर बाहरी शीशे, दो दरवाजे, एयर स्कूप और डिजाइनर व्हील हैं और एक रेक्ड विंडस्क्रीन, रैप-अराउंड टेललाइट्स और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स दिया गया है।
इंटीरियर
कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है कार
718 केमैन GT4 RS में एक शानदार केबिन है, जिसमें दो बकेट सीट, एक एनालॉग घड़ी, एक बोस साउंड सिस्टम, दरवाजों में स्टोरेज नेट और एक 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील लगे हैं।
इसमें ऐपल कारप्ले के साथ कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
साथ ही राइडर सुरक्षा के लिए कार को मल्टीपल एयरबैग, ABS, एक रियर-व्यू कैमरा और EBD से लैस भी किया गया है।
इंजन
केमैन में है 4.0 लीटर का इंजन
पोर्शे 718 केमैन GT4 RS में 4.0 लीटर का फ्लैट-सिक्स, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन है, जो 9,000rpm पर 493hp की पावर और 480Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को 7-स्पीड डुअल क्लच PDK गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
यह कार 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 315 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इस तरह यह अपने बेस मॉडल 718 केमैन GT4 से 49hp ज्यादा पावर जनरेट करती है।
फीचर्स
स्टाइलिश होने के साथ है काफी सुरक्षित
718 केमैन GT4 RS जमीन से काफी सटी हुई है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस महज 30mm है।
इसमें अडेप्टिव बिलस्टीन डैम्पर्स और स्टिफर स्प्रिंग्स हैं जो ट्रैक पर गाड़ी को फाइन-ट्यून करने के लिए आगे से लेकर पीछे तक अधिक व्यापक रेंज प्रदान करते हैं।
आपको बता दें कि पहली बार केमैन 718 GT4 सीरीज के तहत RC में 20 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ सेंटर लॉक लगे हैं, जो इस रेसिंग कार को अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं।
जानकारी
ये है इसकी संभावित कीमत
भारत में पोर्शे 718 केमैन GT4 RS की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है और सही कीमतों का इसके लॉन्च के समय खुलासा किया जाएगा। अमेरिका में इसकी कीमत 1,41,700 डॉलर यानी कि करीब 1.06 करोड़ रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल में लॉन्च हुआ है पोर्शे का पनामेरा प्लेटिनम एडिशन
पोर्शे ने इस साल की शुरुआत में 2021 पनामेरा रेंज को भारत में लॉन्च किया था और हाल में इसके प्लेटिनम एडिशन को भारतीय बाजार में पेश किया है।
पनामेरा प्लेटिनम एडिशन को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ पेश किया गया है और यह चार अतिरिक्त वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड मॉडल, GTS, टर्बो S और S E-हाइब्रिड में उपलब्ध है।
इसका रेगुलर मॉडल 2.9 लीटर V6 ट्विन-टर्बो इंजन के साथ और S E-हाइब्रिड, 4-लीटर V8 इंजन के साथ आता है।